Bihar Crime: पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी ही सगी बहन पर गोलियां बरसा दीं। दरअसल, लड़की का अफेयर भाई के दोस्त से चल रहा था, जिसे लेकर घर में लंबे समय से तनाव का माहौल बना हुआ था। इसी गुस्से में सोमवार को भाई ने बहन को अकेला पाकर तीन गोलियां दाग दीं।

गंभीर हालत में परिजन उसे जीएमसीएच पूर्णिया ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान 27 वर्षीय छोटी कुमारी केसरी, पिता सुधीर केसरी की बेटी, के रूप में हुई है।

ढाई साल से चल रहा था अफेयर

परिजनों के मुताबिक छोटी ग्रेजुएशन की छात्रा थी। पढ़ाई के दौरान ही उसका अफेयर एक युवक से हो गया था, जो उसके भाई का दोस्त भी था। पिछले ढाई साल से यह रिश्ता चल रहा था। इसी दौरान वह दो बार घर से भाग भी चुकी थी। यही बात उसके भाई को नागवार गुजर रही थी।

वारदात के समय किचन में थी मां

सोमवार को छोटी की मां किचन में खाना बना रही थी। तभी भाई ने घर में छुपाकर रखी पिस्टल निकाली और बहन पर फायरिंग कर दी। तीन गोलियां चलाई गईं, जिनमें से दो उसे जा लगीं—एक गोली हाथ को चीरते हुए सीने में लगी और दूसरी पीठ में। गोली की आवाज सुनकर मां कमरे में पहुंची तो बेटी खून से लथपथ पड़ी थी, जबकि आरोपी भाई पिस्टल लेकर घर से भाग निकला।

समोसे लाने गए थे पिता

घटना के वक्त पिता बाजार से समोसे लाने गए थे। घर लौटने पर उन्होंने बेटी को गंभीर हालत में देखा और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान छोटी को मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत से घर में मातम छा गया है, मां और परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर मधुबनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी भाई फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- कटिहार में भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा देख पुलिस के उड़े होश, आरोपियों से पूछताछ जारी, जानें क्या करने की थी तैयारी !

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें