भारतीय नौसेना से जुड़ा एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुंबई में नौसेना के आवासीय क्षेत्र में नेवी की यूनिफॉर्म में एक संदिग्ध ने ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर से शिफ्ट खत्म होने के नाम पर उसकी राइफल और 40 जिंदा कारतूस ले लिए है। दरअसल, राइफल खाली नहीं, बल्कि 40 राउंड्स से लोडेड थी. लेकिन बाद में पता चला कि जिस संदिग्ध ने राइफल ली है वो कोई अनजान आदमी है, जो नेवी के यूनिफॉर्म में था। अब नेवी और मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। ये घटना शनिवार देर रात की है l पुलिस का कहना है कि राइफल चुराने वाला शख्स अब भी अज्ञात है और फरार चल रहा है. भरी हुई राइफल चोरी होने से इलाके में दहशत का माहौल है।

नेवी QRT की यूनिफॉर्म में आया था चोर

दरअसल, यह राइफल कर्तव्य पथ पर तैनात अग्निवीर से छीनकर चोरी की गई है. नेवी के शीघ्र कार्रवाई दल (QRT) का हवाला देकर अग्निवीर को ड्यूटी से रिलीव कर खाने के लिए भेजा गया. इसी दौरान उससे राइफल ले ली गई और फिर वह शख्स गायब हो गया. मामला कफ परेड पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. नौसेना की ओर से भी जांच शुरू कर दी गई है.

नौसेना का बयान

मुंबई स्थित नौसेना के आवासीय क्षेत्र में 6 सितंबर 2025 की रात को एक संतरी चौकी से गोला-बारूद सहित एक राइफल के गायब होने की सूचना मिली थी. एक जूनियर नाविक, जो संतरी ड्यूटी पर था, कथित तौर पर नौसेना की वर्दी पहने एक अन्य व्यक्ति के पास आया और उसे ड्यूटी से मुक्त कर दिया.

उसने बताया कि उसे अब ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए कहा गया है. बाद में, संतरी की ड्यूटी संभालने वाला व्यक्ति राइफल और गोला-बारूद सहित अपनी चौकी से गायब पाया गया. मुंबई पुलिस के सहयोग से खोई हुई वस्तुओं की बरामदगी के लिए एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

घटना के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड बनाया जा रहा है. अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है और भारतीय नौसेना इस कोशिश में सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है.

पुलिस ने दर्ज की FIR

इस पूरी घटना को लेकर मुंबई पुलिस का भी बयान सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, कफ परेड थाने में नौसेना अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बता दें कि अभी तक उस संदिग्ध का कुछ पता नहीं चल पाया है। राइफल और जिंदा कारतूस का भी कुछ पता नहीं चला है।

क्या होती है इंसास राइफल?

INSAS या इंडियन न्यू स्मॉल आर्म्स सिस्टम राइफल भारत द्वारा अपनी सेना के लिए विकसित एक गैस-ऑपरेटेड असॉल्ट राइफल है, जो मुख्य रूप से 5.56×45mm NATO गोला-बारूद से बनी है. 90 के दशक के अंत में पुरानी राइफलों की जगह लेने के लिए इसे शुरू किया गया था. इंसास सिंगल शॉट या थ्री-राउंड बर्स्ट मोड में फायर कर सकती है और इसमें ऑप्टिकल साइट्स और ग्रेनेड लॉन्चर भी लगाए जा सकते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m