कासगंज. भंडारे का बचा हुआ खाना खाने से 300 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं. एक-एक कर लोगों की तबियत बिगड़ती गई और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हो गई और गांव पहुंचकर बीमार पड़े लोगों का इलाज शुरू कर दिया है. फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- उम्र का लिहाज भी नहीं रहा! 11 साल की बच्ची को देखकर बुजुर्ग आटा चक्की मालिक की बिगड़ी नीयत, अंदर ले जाकर…

बता दें कि पूरा मामला सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव कायमपुर गांव का है. ग्रामीणों चंदा करके हनुमान मंदिर में कथा कराया था. कथा के समापन होने के बाद भंडारा किया गया. भंडारा में सभी लोगों ने प्रसाद खाया. वहीं जब भंडारे के लिए बनाया गया खाना बचा तो ग्रामीणों के बीच बांट दिया गया. जिसको खाने के बाद ग्रामीण बीमार पड़ने लगे. देखते ही देखते कई लोगों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की समस्या हुई. जिसके बाद बीमार पड़े लोगों को भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी… ‘मुर्दा’ है आपका सिस्टम! अस्पताल की लापरवाही से युवक की मौत, शव ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो गोदी में उठाकर ले गया बेटा

वहीं जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को जानकारी हुई तो स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव पहुंच गया. जहां स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बीमार पडे़ लोगों को दवा और इलाज देना शुरू किया. जिनकी स्थिति खराब मिली, उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डेरा डाले हुए है. ग्रामीणों का कहना है कि 300 से अधिक लोग बीमार पड़े हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम आंकड़ा जुटाने में लग गई है.