धर्मकोट। पंजाब में आई बाढ़ ने हजारों एकड़ फसलें तबाह कर दी हैं। इसे किसान सहन नहीं कर पा रहे हैं। मोगा जिले की तहसील धर्मकोट के गाव सैद जलालपुर में बाढ़ ने एक किसान की जान ले ली। यहां के रहने वाले किसान खुशहाल सिंह के परिवार के अनुसार उनकी मौत उस समय हो गई, जब उन्होंने अपने खेतों में खड़ी बर्बाद हो चुकी फसल देखी।
किसान इस हालात को नहीं सहन कर पाए और उन्होंने दम तोड़ दिया। फसल को देखने के बाद नहीं ले पाई सांस
परिवार वालों के अनुसार खुशहाल सिंह खेतों का जायजा लेने पहुंचे। खेतों में जाकर जब उन्होंने अपनी धान की फसल पूरी तरह नष्ट देखी तो उनके होश उड़ गए। घर लौटकर वे लंबी-लंबी सांसें लेने लगे और बार-बार कहते रहे ‘मेरी फसल बर्बाद हो गई… मेरी फसल बर्बाद हो गई…’। ऐसा कहते-कहते वे जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
मृतक किसान के पीछे दो बेटे हैं जो मजदूरी करके घर का गुजारा चलाते हैं। परिवार की रोजी-रोटी खेतीबाड़ी और पशुओं पर ही निर्भर थी। अब जब पशु बह गए, घर ढह गया और फसल भी बर्बाद हो गई तो परिवार पूरी तरह दुखों के समंदर में डूब गया है।
- Apple ने लॉन्च किया iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max, जानिए कीमत और फीचर्स
- iPhone 17 Air, सबसे पतला iPhone लॉन्च… साथ में हैं ये धांसू फिचर्स
- CM धामी ने नेपाल के राजनैतिक हालातों के मद्देनजर की आपात बैठक: अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- किसी भी प्रकार की संदिग्ध…
- रीवा में खाद लेने के दौरान किसानों में भगदड़, मची चीख-पुकार, कई महिलाएं भी घायल, अस्पताल में भर्ती
- Apple Event 2025: Apple Awe Dropping 2025 इवेंट हुआ शुरू, लॉन्च हुए AirPods Pro 3, iPhone 17 सीरीज और Watch Series 11