धर्मकोट। पंजाब में आई बाढ़ ने हजारों एकड़ फसलें तबाह कर दी हैं। इसे किसान सहन नहीं कर पा रहे हैं। मोगा जिले की तहसील धर्मकोट के गाव सैद जलालपुर में बाढ़ ने एक किसान की जान ले ली। यहां के रहने वाले किसान खुशहाल सिंह के परिवार के अनुसार उनकी मौत उस समय हो गई, जब उन्होंने अपने खेतों में खड़ी बर्बाद हो चुकी फसल देखी।
किसान इस हालात को नहीं सहन कर पाए और उन्होंने दम तोड़ दिया। फसल को देखने के बाद नहीं ले पाई सांस
परिवार वालों के अनुसार खुशहाल सिंह खेतों का जायजा लेने पहुंचे। खेतों में जाकर जब उन्होंने अपनी धान की फसल पूरी तरह नष्ट देखी तो उनके होश उड़ गए। घर लौटकर वे लंबी-लंबी सांसें लेने लगे और बार-बार कहते रहे ‘मेरी फसल बर्बाद हो गई… मेरी फसल बर्बाद हो गई…’। ऐसा कहते-कहते वे जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
मृतक किसान के पीछे दो बेटे हैं जो मजदूरी करके घर का गुजारा चलाते हैं। परिवार की रोजी-रोटी खेतीबाड़ी और पशुओं पर ही निर्भर थी। अब जब पशु बह गए, घर ढह गया और फसल भी बर्बाद हो गई तो परिवार पूरी तरह दुखों के समंदर में डूब गया है।
- घायल भाई का हाल जानने अस्पताल जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
- क्रिसमस और नए साल को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट, खाद्य पदार्थों की जांच के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान
- भारत के सबसे बडे़ न्यूक्लियर एनर्जी रिफॉर्म की तैयारी, लोकसभा में पेश हुआ SHANTI बिल 2025 ; अब निजी कंपनियां भी लगा सकेंगी प्लांट
- केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद आलोक शर्मा: कहा- सीहोर रेलवे स्टेशन पर हो ट्रेनों का ठहराव, इन गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग
- सदन में कांग्रेस विधायक ने अजय चंद्राकर को दिया ऑफर, कहा – 15 विधायक लेकर आएं और सीएम पद पाएं, चंद्राकर ने कही ये बात…



