हरीशचंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मांधाता विधानसभा क्षेत्र के पुनासा-भोपाल मार्ग पर इन दिनों तेंदुए का मूवमेंट लगातार देखा जा रहा है। शनिवार को एक वाहन चालक ने रोड किनारे घूमते हुए तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया और अब तेंदुए की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Kuno National Park: मादा चीता आशा के तीन शावक मां से बिछड़े, चीता मित्र के साथ तलाश में जुटी कूनो की टीम 

जानकारी के अनुसार, नर्मदा नगर के फॉरेस्ट बैरियर से लेकर शटल डेम तक तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है। एक राहगीर ने उसे देखते ही वीडियो बनाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इस दौरान उसने कार सवार लोगों पर झपटने की कोशिश की। बता दें कि आए दिन लोगों को तेंदुआ सड़क किनारे और आसपास के जंगलों में घूमता नजर आ रहा है। इससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।

गणेश विसर्जन करने जा रहे भक्तों पर पथराव, एक युवक घायल, महिलाएं समेत बच्चे बाल-बाल बचे

दरअसल, वन परिक्षेत्र चांदगढ़ में अन्य जिलों से लगभग 30 तेंदुए छोड़े गए थे। इसी के चलते क्षेत्र में तेंदुओं की संख्या बढ़ गई है और उनका मूवमेंट मुख्य मार्गों तक पहुंच गया है। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

चांदगढ़ रेंज ऑफिसर उमेश सिंह राठौर ने कहा कि “तेंदुए प्राकृतिक रूप से मानव पर हमला नहीं करते, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण व राहगीर रात्रि के समय सतवास मार्ग पर अकेले न निकलें। वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।”

भाजपा नेता की शर्मनाक करतूत: महिला के साथ बना रहे थे शारीरिक संबंध, सब कुछ कैमरे में हो गया कैद, VIDEO वायरल होते ही मचा हड़कंप

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जंगल से लगे मार्गों पर वन विभाग की गश्त बढ़ाई जाए ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H