अमृतसर। पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही से अब भी लोग नहीं उबर पाए है जिसके कारण सरकार को राज्य के स्कूलों में छुट्टी करने का फैसला लेना पड़ा। जिस जिले की स्थिति सामान्य है वहां स्कूल खुल गए है लेकिन कई जिलों में अभी भी स्कूल बंद है। श्रीमती नवजोत कौर (IAS) ने कुछ स्कूलों में एहतियात के तौर पर और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 सितंबर से 11 सितंबर तक छुट्टी घोषित करने का आदेश जारी किया है।
इन स्कूलों में छुट्टी
सरकारी प्राइमरी स्कूल बुढलाडा गांव (लड़कियां), सरकारी प्राइमरी स्कूल बस अड्डा मानसा, सरकारी प्राइमरी स्कूल गुरु नानक बस्ती मानसा, सरकारी प्राइमरी स्कूल होडला कलां, सरकारी प्राइमरी स्कूल हमीरगढ़ ढैपई, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरकारी प्राइमरी स्कूल मानसा गांव, सरकारी हाई स्कूल मल सिंह वाला शामिल है।
अमृतसर के यह स्कूल होंगे बंद इसके साथ ही अमृतसर में प्रशासन ने अजनाला, रमदास व लोपोके के इलाकों में 12 सितम्बर तक स्कूल बंद रखने का ऐलान कर दिया है, जबकि अन्य इलाकों में स्कूल सामान्य दिनों की की तरह खुलेंगे। जालंधर के 41 स्कूल में छुट्टी इसी तरह जालंधर में जालंधर डी.सी. हिमांशु अग्रवाल की तरफ से 41 स्कूलों में 9 और 10 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया गया है।

सरकारी मिडल स्कूल फतेहजलाल , स्कूल आफ इमीनैंस करतारपुर, सरकारी हाई स्कूल लिद्दड़ा, सरकारी कन्या सी.सै. स्कूल बस्ती शेख, सरकारी मिडल स्कूल नानक पिंडी, सरकारी हाई स्कूल बोपाराय कला , सरकारी हाई स्कूल मुंद, सरकारी हाई स्कूल गैहीर, सरकारी हाई स्कूल माओ साहिब, सरकारी प्राइमरी स्कूल ढड्डा हरिपुर शाहकोट-2, सरकारी प्राइमरी स्कूल कंगकला लोहियां खास, सरकारी प्राइमरी स्कूल चक्क पिपली लोहियां खास, सरकारी प्राइमरी स्कूल गट्टी रायपुर लोहियां खास समेत कई स्कूल शामिल है ।
- क्रिसमस और नए साल को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट, खाद्य पदार्थों की जांच के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान
- भारत के सबसे बडे़ न्यूक्लियर एनर्जी रिफॉर्म की तैयारी, लोकसभा में पेश हुआ SHANTI बिल 2025 ; अब निजी कंपनियां भी लगा सकेंगी प्लांट
- केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद आलोक शर्मा: कहा- सीहोर रेलवे स्टेशन पर हो ट्रेनों का ठहराव, इन गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग
- सदन में कांग्रेस विधायक ने अजय चंद्राकर को दिया ऑफर, कहा – 15 विधायक लेकर आएं और सीएम पद पाएं, चंद्राकर ने कही ये बात…
- IPL 2026: मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे 10 खिलाड़ी कौन? ग्रीन से लेकर बिश्नोई का नाम शामिल… लिस्ट में 4 भारतीयों का दिखा जलवा



