Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 सोमवार को पारित हो गया। इस दौरान सदन में जोरदार हंगामा और बहस देखने को मिली। विपक्ष के कई नेता चर्चा के वक्त सदन से नदारद रहे। सत्ता पक्ष ने इसे मुद्दा बनाया, जबकि विपक्ष ने अतिरिक्त कैमरे लगाए जाने पर आपत्ति जताई।

विधेयक को लेकर सत्ता पक्ष ने इसे देशहित में जरूरी बताया। कानून के प्रावधानों के अनुसार अब किसी भी तरह का जबरन या धोखे से कराया गया धर्म परिवर्तन गंभीर अपराध होगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
दिलावर का तीखा बयान
विधेयक पारित होने के बाद कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा, सामूहिक धर्म परिवर्तन के मामले कई बार सामने आते हैं। अब अगर कोई ऐसी जगह का इस्तेमाल करेगा तो वहां बुलडोजर भी चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा, धर्म परिवर्तन देश के लिए खतरा है। आपने केरल, कश्मीर और पाकिस्तान का हाल देखा होगा। जहां मुस्लिम आबादी बढ़ी, वहां हिंदुओं की स्थिति खराब हुई। बांग्लादेश इसका बड़ा उदाहरण है।
दिलावर ने आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन महज आस्था का सवाल नहीं बल्कि एक षड्यंत्र है। उन्होंने कहा, धर्म बदलते ही व्यक्ति की भाषा, सोच और देश के प्रति श्रद्धा बदल जाती है। ऐसे लोग षड्यंत्र रचते हैं। इसलिए इस कानून में कड़ी सज़ा का प्रावधान रखा गया है, जिसमें आजीवन कारावास तक शामिल है।
पढ़ें ये खबरें
- रीवा में दर्दनाक हादसे में 4 की मौत: तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे लोगों को कुचला, घंटों पड़े रहे शव, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल
- ट्रंप सरकार अमेरिकियों को देगी 2000 डॉलर का डिविडेंट, टैरिफ का विरोध करने वालों को कहा- ‘मूर्ख’
- कैमूर में शांतिपूर्ण माहौल में होगा मतदान, यूपी-बिहार बॉर्डर सील
- CG News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 नग हीरा जैसे खनिजों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- लकड़ी के गोदाम में भीषण आगजनी: कई किलोमीटर तक देखी गई लपटें, मची अफरा-तफरी
