UP Weather Today. उत्तर प्रदेश में उमस और चिपचिपी गर्मी ने कई जिले के लोगों को परेशान कर रखा है. कभी तेज गर्मी तो कभी बारिश जैसा मौसम देखने मिल रहा है. बीते 2 दिनों में कई जिलों में गर्मी का एहसास हुआ है. ऐसे में मानसून ने फिर से पलटी मारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कई जिलों में वज्रपात की आशंका जाहिर की है. ऐसे में लोगों को बारिश और वज्रपात से अलर्ट रहने कहा गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘जनता को न हो कोई असुविधा…’, मंत्री एके शर्मा ने जल निगम के कार्यों की समीक्षा, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जहां भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, प्रदेश के अन्य कई हिस्सों में हल्की बारिश और वज्रपात होने की आशंका जाहिर की है. वहीं 11 सितंबर से प्रदेश में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है. इस दौरान सबसे पहले तराई बेल्ट के जिलों में बारिश का असर देखने को मिलेगा. फिर 12 और 13 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इस संबंध विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा कोई गरीब बच्चा…’, योगी सरकार का बड़ा ऐलान, स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक

इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा और ललितपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा और ललितपुर में मेघगर्जन-वज्रपात की आशंका है.