इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बड़ा हादला टल गया। दरअसल, खंडवा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी डिरेल हो गई। ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। वहीं रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक को दुरुस्त किया। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पटरी पर चढ़ाया गया।
खंडवा रेलवे जंक्शन पर भुसावल से इटारसी की ओर जा रही मालगाड़ी की 2 बोगी के पहिए पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक को दुरूस्त करने का काम शुरू किया। बड़ी मशक्कत के बाद देर रात पहिए पटरी पर चढाए जा सके। घटना मंगलवार रात बजे की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: श्रीधाम एक्सप्रेस के पहिए में आग: बोगी में धुआं भरने से मचा हड़कंप, लोको पायलट ने रोकी ट्रेन
रोड रेलवे केबिन के पास 2 बोगियों के पहिए पटरी से उतरे थे। गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। रेलवे अफसरों ने भुसावल और मुंबई मुख्यालय को इसकी सूचना दी। वहीं इस घटना को लेकर रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए।
ये भी पढ़ें: CG News: इंजन पटरी से उतरा, बीच रास्ते में रोकनी पड़ी ट्रेनें
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें