हमीरपुर. वैसे तो भाजपा सरकार खुद को किसान हितैषी बताती है, लेकिन असल में ढकोसला और जुमला है! भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुना करने का भी दावा करती है. हालांकि, दावे सफेद झूठ से कम साबित नहीं हो रहे. भाजपा राज में किसानों की दुर्दशा है. किसान खाद को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने और आसू बहाने पर मजबूर हैं. खाद के बदले किसानों को जिल्लत और लाठियां मिल रही है. सरकार आकड़ें पेश कर खाद की किल्लत न होने का दावा कर रही है. खाद को लेकर यूपी सरकार की पुलिस ने कई जगहों पर किसानों पर लाठियां तक भांजी है. जिसके कई वीडियो सामने भी आए हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एसडीएम किसान को धमकी देते सुने और देखे गए है.ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि भाजपा सरकार में किसानों की ऐसी दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है? भाजपा राज में अन्नदाताओं के अच्छे दिन कब आएंगे? सवाल तो ये भी उठ रहे हैं कि क्या कृषि मंत्री खाक छान रहे हैं?

इसे भी पढ़ें- जनता से लूट का प्लान तैयार है! निगम ने 57 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए की पार्किंग फीस, मूवी देखने पर होगी 3 गुना ‘लगान वसूली’

बता दें कि कस्बा मौदहा के क्रय विक्रय समिति और पीसीएफ केंद्रों पर बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंचे थे. किसानों ने लाइनें लगाईं, लेकिन जब उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिली तो आक्रोशित किसानों ने कानपुर-सागर हाइवे पर जाम लगा दिया. जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान किसानों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. किसानों से बातचीत के दौरान एक किसान ने बीच में कहा तो हमीरपुर के SDM करनवीर सिंह भड़क उठे और धमकी देते हुए कहा, ‘एक झापड़ मारेंगे तो पेशाब निकल जाएगा’. वीडियो को यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- कलुयग के ब्रम्हा, विष्णु और महेश…राहुल गांधी, अखिलेश और तेजस्वी को लेकर लगा अनोखा पोस्टर, लोगों के बीच बना चर्चा का विषय

कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, खाद की मांग कर रहे किसानों से हमीरपुर के SDM की यह भाषा साबित करती है कि योगी सरकार में अफसरशाही पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है. यही है भाजपा सरकार का असली ‘किसान सम्मान मॉडल’, जहां किसानों की जायज मांगों का समाधान करने की बजाय उन्हें अपमान और धमकी मिलती है.