शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स और यौन शोषण मामले के आरोपी मछली परिवार को लेकर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। कोकता सरकारी जमीन सीमांकन केस में तहसीलदार ने प्रकरण दर्ज किया है। धारा 250 के कब्जाधारियों को नोटिस दिए जा रहे हैं। जवाब देने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाएंगे। किसी भी स्थानीय व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं, सभी को न्याय दिलाया जाएगा।

अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलेगा

हथाईखेड़ा डेम अनंतपुर में शारिक मछली की अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलेगा। पूरे इलाके को चेक कर रहे है। अतिक्रमण को हटाया जाएगा।मस्जिद को लेकर बोले- कोर्ट के स्टे अवहेलना होने पर काम को रोककर अतिक्रमण को तोड़ देंगे। नगर निगम की सड़कों की भी जांच की जा रही है।

वन भूमि को लेकर आदिवासी समाज आपस में भिड़ेः तीर कमान और गोफन चले, 1 की मौत, कई घायल,

आपराधिक रिकॉर्ड वालों का लाइसेंस रद्द होगा

मछली परिवार की कोठी तोड़ने के केस पर FIR होगी। अभी अतिक्रमण हटाया है, आगे भी कार्रवाई होगी। पुलिस से कार्रवाई करनी पड़ी तो उसे करेंगे। शाहिद मछली के शूटर केस पर कलेक्टर बोले- किसी पर आपराधिक रिकॉर्ड पाया जाएगा उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H