iPhone 17 Pro Saffron Colour: एप्पल ने अपनी नई आईफोन सीरीज आईफोन 17 सीरीज को धमाकेदार अंदाज में लॉन्च कर दिया है। एप्पल ने 9 सितंबर को अपने सालाना इवेंट में आईफोन-17 सीरीज लॉन्च किया। इस बार कंपनी ने प्लस वेरिएंट की जगह एपल का अब तक का सबसे पतला फोन आईफोन एयर लॉन्च किया। वहीं इस बार कंपनी ने अपने कस्टमर को एक नया कलर ऑप्शन दिया है। दरअसल कंपनी ने ‘आईफोन 17 प्रो में ‘भगवा’ (नारंगी) कलर का ऑप्शन दिया है। ऐसे में अब iPhone 17 भी ‘भगवा’ रंग में रंग गया है।

Apple CEO टिम कुक ने ‘आईफोन 17 प्रो’ का ‘भगवा एडिशन’ जारी किया है। इस नये कलर ऑप्शन को लोग ‘भगवा एडिशन’ नाम दे रहे हैं। iPhone का ‘भगवा’ रंग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है।

इस बार कंपनी ने iPhone 17 Pro में तीन 48MP Fusion कैमरे दिए हैं, जो शार्प और डिटेल्ड फोटो कैप्चर कर सकते हैं। यानी कंपनी ने इस बार पुराने 12MP वाले कैमरा को भी अपग्रेड करके 48MP कर दिया है। यह नया टेलीफोटो कैमरा बड़े सेंसर और टेट्रा प्रिज्म डिजाइन के साथ आता है। इससे यूजर्स को 100mm पर 4x ऑप्टिकल जूम और 200mm पर 8x ऑप्टिकल जूम पर फोटो क्लिक कर सकते हैं, जो iPhone पर अब तक का सबसे लंबा जूम सपोर्ट है।

फ्रंट कैमरा भी हुआ बेहतर

iPhone 17 Pro सीरीज का पहला स्क्वायर-शेप सेंसर वाला 18MP फ्रंट कैमरा वाइडर फील्ड ऑफ व्यू ऑफर कर रहा है। यानी इस फोन में आपको बेहतर ग्रुप सेल्फी मिलेगी जिसके लिए डिवाइस AI की मदद से ऑटोमेटिक फ्रेम को बढ़ा भी सकता है। खास बात यह है कि अब फ्रंट कैमरा से 4K HDR अल्ट्रा-स्टेबल वीडियो तक रिकॉर्ड कर सकते हैं और साथ ही डिवाइस में व्लॉग करने वालों के लिए तो Dual Capture फीचर भी दिया गया है जो एक साथ फ्रंट और रियर कैमरा से शूटिंग की सुविधा देता है।

वीडियो क्वालिटी में क्या बदला?

नए वाले iPhone 17 Pro में अब ProRes RAW, Log 2 और Genlock का भी सपोर्ट दे दिया गया है। Genlock प्रोफेशनल वीडियो प्रोडक्शन में सिंक्रोनाइजेशन के लिए यूज किया जाता है, जिससे मल्टी-कैमरा शूट में परफेक्ट ट्रांजिशन मिल सकता है। फिल्ममेकर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह फीचर गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m