कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में एक आर्मी के मेजर को उनकी गाड़ी में बेहोशी की हालत में पाया गया। उनकी पहचान मेजर वी. विजय कुमार के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, मेजर सदर बाजार इलाके में अपनी गाड़ी के अंदर बेहोश अवस्था में मिले, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीकी मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया।

READ MROE: नर्मदा नदी में डूबे युवक का 3 दिन में नहीं चला पताः रेस्क्यू जारी, गणेश विसर्जन के दौरान हुए थे हादसे के शिकार

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और आर्मी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कैंट थाने की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेजर को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र पटले ने बताया कि आज दोपहर करीब सदर बाजार में एक गाड़ी के अंदर एक व्यक्ति को बेहोश पाया गया। जांच में पता चला कि वे आर्मी के मेजर वी. विजय कुमार हैं। हमने उन्हें तुरंत मिलिट्री अस्पताल भेज दिया। पुलिस और आर्मी की संयुक्त टीम घटना की जांच कर रही है। 

READ MORE: सियार से जीती जिंदगी की जंग: खेत में खूंखार जानवर ने किया अटैक, 30 मिनट चला संघर्ष, साड़ी से गला घोटकर मार डाला, महिला की हालत गंभीर

पुलिस का कहना है कि मेजर की गाड़ी सदर बाजार में पार्क थी, और आसपास के लोगों ने शक होने पर थाने को सूचना दी। आर्मी अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और आंतरिक जांच शुरू कर दी है। क्या यह स्वास्थ्य संबंधी समस्या है या कुछ और? इसका खुलासा मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही होगा।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H