Odisha News : अठागढ़. कटक जिले में सोमवार को पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दूध मिलावट के रैकेट का पर्दाफाश किया. यह अवैध गतिविधि अठागढ़ ब्लॉक के कुसपांगी क्षेत्र में गुरुदी झटिया पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक होटल के पास चल रही थी. स्थानीय लोगों की ओर से क्षेत्र में मिलावटी दूध बेचे जाने की कई शिकायतें मिल रही थीं.

छापेमारी के दौरान पुलिस को पता चला कि दूध में नमक, दूध पाउडर और विभिन्न रसायनों को मशीनों के जरिए मिलाया जा रहा था. टैंकर से दूध निकाला जाता था और उसे बड़े-बड़े ड्रमों में डाला जाता था. इसके बाद पानी में नमक, दूध पाउडर और रसायनों को मिलाकर इसे कटक की दूध निर्माण इकाई में भेजा जाता था.

प्रारंभिक जांच से पता चला कि ये दूध के वाहन संबलपुर से कटक लाए जा रहे थे और इन्हें जिले की एक नामी फैक्ट्री में आपूर्ति की जानी थी. हालांकि, छापेमारी के दौरान वाहन का ड्राइवर और उसका सहायक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस पूरे रैकेट को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है.