फाजिल्का। फाजिल्का के लाधुका नजदीक पुलिस व फिरौती मांगने वाले शातिरों के बीच जमकर फायरिंग हुई है। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। घायल शूटरों को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक होटल व्यवसाई को काफी समय से परेशान कर रखा था।

इस बारे में एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि गत 28 अगस्त की रात को एक निजी होटल के बाहर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच 31 अगस्त को फिर होटल के बाहर फायरिग हुई। पुलिस ने तुरन्त जांच करते हुए इस मामले में के खुलासे के लिए खुफिया सूत्रों को लगा दिया। आरोपी जब दोबारा होटल पर फायरिंग करने आ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन आरोपी शुटर पुलिस फायरिंग करके भागने लगे।

पुलिस ने भी तुरन्त जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। मिले कई अवैध हथियार इस दौरान काबू किए गए शूटरों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। ये बात भी सामने आई है कि इन्होंने होटल मालिक से 5 करोड़ रुपए फिरौती मांगी थी। पुलिस ने दोनों आरोपी शूटरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। वहीं पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
- बाबा विश्वनाथ की नगरी पहुंचे मॉरिशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत
- बड़ी खबर : रायपुर एयरपोर्ट के ATC पर बिजली गिरने से तकनीकी उपकरण खराब, 5 फ्लाइट किए गए डायवर्ट
- सनातन और भारत के प्रति हमारा समर्पण सदैव बना रहे यही श्रीमद्भागवत कथा का मर्म है- सीएम योगी
- Bihar Top News 10 September 2025: सीएम फेस नहीं होंगे तेजस्वी, नेपाल के 10 कैदी भारत में पकड़ाए, पटना में रेप, बीजेपी ने बनाई नई टीम, कैमूर में बसपा का बजा बिगुल, नीतीश की पुलिस चला रही लाठियां, किसान नेता ने सरकार को घेरा,कांग्रेस नेताओं की होगी बड़ी रैलियां, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- आज तू जीत गई मैं हार गया… मरते हुए प्रेमी के लिए देवदूत बनी पुलिस, ऐसे बचाई जान