फाजिल्का। फाजिल्का के लाधुका नजदीक पुलिस व फिरौती मांगने वाले शातिरों के बीच जमकर फायरिंग हुई है। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। घायल शूटरों को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक होटल व्यवसाई को काफी समय से परेशान कर रखा था।

इस बारे में एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि गत 28 अगस्त की रात को एक निजी होटल के बाहर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच 31 अगस्त को फिर होटल के बाहर फायरिग हुई। पुलिस ने तुरन्त जांच करते हुए इस मामले में के खुलासे के लिए खुफिया सूत्रों को लगा दिया। आरोपी जब दोबारा होटल पर फायरिंग करने आ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन आरोपी शुटर पुलिस फायरिंग करके भागने लगे।

पुलिस ने भी तुरन्त जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। मिले कई अवैध हथियार इस दौरान काबू किए गए शूटरों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। ये बात भी सामने आई है कि इन्होंने होटल मालिक से 5 करोड़ रुपए फिरौती मांगी थी। पुलिस ने दोनों आरोपी शूटरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। वहीं पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
- तेज प्रताप यादव का ऐलान, जनशक्ति जनता दल की सरकार बनी तो बिहार में न होगा पलायन, न बेरोजगारी
- ग्वालियर में भाजपा नेता की दबंगई! जीजा-साले ने मंगवाई ईंट, ड्राइवर-लेबर से मारपीट कर ट्रैक्टर किया जब्त, उल्टा मांगने लगा पैसे, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
- बंगाल में SIR पर सियासी घमासान, TMC ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी ; तो बीजेपी बोली- फर्जी वोटरों की सफाई प्रक्रिया से घबराई हुई हैं दीदी
- शादी से लौट रहे कांग्रेस नेता और उनके भाई पर फायरिंग, दोनों की हालत गंभीर, छानबीन में जुटी पुलिस
- प्रण सिर्फ RJD का नहीं, पूरे महागठबंधन का घोषणापत्र, भाजपा की राजनीति विकास नहीं, भ्रम फैलाने की राजनीति है : भूपेश बघेल

