प्रमोद कुमार / कैमूर। जिले के चैनपुर विधानसभा स्थित भगवानपुर हाई स्कूल से आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा’ का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने भभुआ नगर परिषद मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और बसपा के नेशनल कोऑर्डनेटर रामजी गौतम, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार समेत पार्टी के कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय नेता उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान मोहनिया के डाकबंगला मैदान और भभुआ के नगर पालिका मैदान में भी जनसभाएं आयोजित की गईं, जहां भारी संख्या में समर्थकों की उपस्थिति देखने को मिली।

बसपा सरकार ही ला सकती है असली परिवर्तन

भभुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आज भी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के सिद्धांतों पर चलकर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक़ की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि बहन मायावती का राजनीतिक जीवन इन्हीं संघर्षों को समर्पित है। आज वक़्त आ गया है जब बिहार की जनता को बार-बार ठगने वाली पार्टियों से हटकर बसपा को मौका देना चाहिए, सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर चलती है।

आकाश आनंद ने कहा हम जब भीम बोलते हैं तो दिल से बोलते हैं। ये सिर्फ नारा नहीं हमारी पहचान और संघर्ष की आवाज है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए फुले, शाहूजी महाराज, नारायण गुरु और बाबा साहेब जैसे समाज सुधारकों की विरासत को याद किया और कहा कि बहन मायावती आज उसी राह पर चल रही हैं।

जातिवादी और साम्प्रदायिक ताकतों पर हमला

अपने भाषण में आकाश आनंद ने कहा कि आज भी देश में जातिवादी, साम्प्रदायिक और पूंजीवादी सोच वाली पार्टियां सत्ता में बैठकर संविधान को कमजोर कर रही हैं। दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को न तो शिक्षा में बराबरी मिल रही है और न ही रोजगार में। आर्थिक स्थिति लगातार गिरती जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इसका उदाहरण है जहां बसपा की सरकार बनने पर असली बदलाव आया था कानून व्यवस्था मजबूत हुई, गरीबों के लिए योजनाएं बनीं और हर वर्ग को सम्मान मिला।

EVM पर दबाएं ‘हाथी’ वाला बटन

आकाश आनंद ने जनता से अपील की कि अब वक़्त आ गया है कि बिहार में भी बसपा की सरकार बनाई जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और अन्य गठबंधनों को जनता ने कई बार मौका दिया, लेकिन उन्होंने जनता को सिर्फ ठगा। बिहार की जनता को अब बसपा जैसे विकल्प की जरूरत है जो सबके अधिकारों की बात करती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में EVM पर हाथी के चुनाव चिह्न के सामने वाला बटन दबाए और बसपा के उम्मीदवारों को भारी मतों से जीत दिलाएं।

पलायन से मुक्ति सिर्फ बसपा दिला सकती है

बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सबसे बड़ी समस्याएं बेरोजगारी, पलायन और सामाजिक असमानता – का समाधान सिर्फ बसपा के पास है। उन्होंने कहा कि मायावती जी के नेतृत्व में बिहार को न्याय और समरसता मिल सकती है। जनसभा में भभुआ के जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी सहित हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे। जनसैलाब ने यह संकेत दे दिया कि बिहार में बसपा के लिए जमीन तैयार हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें