MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बोर्ड के टॉपर्स को बड़ी सौगात देंगे। 7832 टॉपर्स विद्यार्थियों को स्कूटी की राशि मिलेगी। वहीं सीएम आज शाजापुर जिले के कालापीपल और धार जिले के दौरे पर भी रहेंगे।

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम आयोयित किया जाएगा। जहां मुख्यमंत्री बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सहायता देंगे। सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना के तहत कक्षा 7वीं से 12वीं की 20 लाख 37 हजार 439 बालिकाओं को लगभग 61 करोड़ डीबीटी द्वारा बालिकाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 300 प्रत्येक बालिकाओं को दिए जाते हैं। सीएम 20 हजार से अधिक बालिकाओं के बैंक खातों में 7 करोड का स्टायपंड भी देंगे। योजना के अंतर्गत छात्रावासों में रहने वाली बालिकाओं को टी.एल.एम एवं स्टायपंड के लिए प्रति बालिका 3400 रुपये हर साल दी जाती है।

कालापीपल और धार जाएंगे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन आज कालापीपल और धार जिले के दौर पर रहेंगे। वे दोपहर 1.10 बजे शाजापुर के कालापीपल पहुंचेंगे। जहां खेतों में जाकर खराब हुई फसलों का जायजा लेंगे। दोपहर 3:00 बजे धार के बदनावर जाएंगे। वहीं शाम 5:20 बजे भोपाल वापस लौटेंगे।

कांग्रेस जिला अध्यक्षों को फ्री हैंड

एमपी में जिला कांग्रेस अध्यक्षों को ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों के लिए फ्री हैंड (सर्वाधिकार) दिया गया है। वे संगठन सृजन अभियान के जरिए से क्षेत्रों के जातीय और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नियुक्तियां करेंगे। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें जिले के जातिगत समीकरण का डेटा भी भेजा है। प्रदेश कांग्रेस ने नियुक्ति प्रक्रिया के लिए 40 दिन का समय दिया है।

इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

राजधानी भोपाल में आज भी बिजली गुल रहेगी। सुबह 10 से 11 बजे तक बर्रई, कस्तूरी कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक दानिश हिल्स व्यू-4, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव, गुड शेफर्ड कॉलोनी, दानिशकुंज एक और दो, कान्हा कुंज, दशहरा मैदान एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक इंद्रविहार, पंचवटी, पलासी, बड़वई, एक्टर ग्रीन, विट्‌ठन मार्केट, अपेक्स बैंक कॉलोनी, नाइस स्पेश कॉलोनी, राज नगर पलासी, प्रिंस प्रेस्टिसाइड कॉलोनी, सिग्मा ग्रीन कॉलोनी, कम्फर्ट हाइट्स कॉलोनी, न्यू कोहेफिजा, आइनॉक्स कॉलोनी एवं आसपास, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ब्राइट कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, गुरुद्वारा, नीलकंठ कॉलोनी, गोयल धाम, सहारा परिसर, मौलाना कॉलोनी, नियामतपुरा, संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, प्रिंस कॉलोनी, प्रभु नगर एवं आसपास और दोपहर 12 से 3 बजे तक इमलिया एवं आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

बादल राग समारोह

बादल राग समारोह के दूसरे दिन शास्त्रीय वादन की मोहक प्रस्तुतियां होगी। शाम 7 बजे युवा और प्रतिभाशाली कलाकार ऋषभ मलिक मंच पर उतरेंगे। वे अपनी वायलिन की मधुर धुनों से श्रोताओं को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से परिचित कराएंगे। इसके बाद शाम 7:40 बजे देश के प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित राहुल शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H