वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को वाराणसी आ रहे हैं. यहां वे सुबह 11:30 बजे मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे. मॉरीशस के पीएम 9 से 16 सितंबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर आएंगे. यहां से प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे. फिर सड़क मार्ग से होटल ताज पहुंचेंगे. जहां वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
इसे भी पढ़ें- UP वालों सावधान! मौसम बिगड़ने वाला है…कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए किन-किन जगहों पर बरसेंगे बदरा
बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री 10 से 12 सितंबर तक भारत दौरे पर हैं. मॉरीशस के पीएम की अगवानी यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मॉरीशस के पीएम क्रूज से गंगा आरती देखेंगे. साथ ही वे श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. गौरतलब है कि 11 मार्च, 2025 को पीएम मोदी मॉरीशस गए थे. तब उन्होंने रामगुलाम को भारत आने का निमंत्रण दिया था. उस दौरान ही तय हो गया था कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता वाराणसी में होगी.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी सरकार में महिला सुरक्षा बद से बदतर…’, यूपी कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना, कहा- इनकी नाकामी का खामियाजा बहन-बेटियों को चुकाना पड़ रहा है
द्विपक्षीय चर्चाओं के दौरान मोदी और रामगुलाम के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें