MP Weather Update: मानसून ट्रफ एक्टिव तो है लेकिन अभी मध्य प्रदेश से थोड़ा दूर है। हालांकि प्रदेश में नए सिस्टम के सक्रिय होने तक हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। आईएमडी ने आज चार जिलों में हैवी रेन की चेतावनी दी है। आइए एक नजर डालते है आज के मौसम पर…

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक मानसून ट्रफ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है। इस वजह से कुछ जिलों में ही बारिश हो रही है। बाकी जगहों पर बारिश थम गई है। आज गुरुवार को अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिरने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: बोर्ड के टॉपर्स को मिलेगी स्कूटी, CM आज कालापीपल और धार के दौरे पर, कांग्रेस जिला अध्यक्षों को फ्री हैंड, राजधानी के 40 इलाकों में बिजली रहेगी गुल, बादल राग समारोह

वहीं भोपाल में हल्की बारिश और इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बात करें बुधवार (10 सितंबर) की तो कल भोपाल समेत 10 जिलों में पानी गिरा। बालाघाट के मलाजखंड में पौन इंच से अधिक और छिंदवाड़ा में आधा इंच बारिश हुई। भोपाल, नर्मदापुरम, सीधी, पचमढ़ी और खजुराहो में भी हल्की बारिश हुई।

ये भी पढ़ें: कमर तक पानी, मासूम बच्ची को पीठ पर उठाकर स्कूल ले जाता दिखा पिता, Video वायरल 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H