रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से कुख्यात अपराधी के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपराधी के अस्पताल में फरार होने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। समाचार के लिखे जाने तक अपराधी के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया था। फिलहाल पुलिस फरार अपराधी की तलाश में जुटी है।

रात 3 बजे हथकड़ी खोलकर भागा

दरअसल कुख्यात अपराधी रवींद्र सिंह कैदी वार्ड से फरार हो गया। जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से रात 3 बजे हथकड़ी खोलकर भागा है। पुलिस की राइफल लेकर फरार हो गया और सुरक्षा गार्ड सोते रहे। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अगम जैन समेत भारी पुलिस मौके पर पहुंचा।

11 सितंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुंड अर्पित कर आभूषणों से किया श्रृंगार, 

हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज

कैदी रवींद्र सिंह के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज है। छतरपुर पुलिस ने पूर्व में भारी मशक्कत के बाद शॉर्ट एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार किया था। फरार अपराधी पुलिस पर गोलियां चलाने के लिए प्रख्यात है। पुलिस की कई टीम तलाश में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H