कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने डबल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य में जब भी युवा रोजगार और नौकरी की मांग को लेकर आवाज़ उठाते हैं तो उन्हें पुलिसिया दमन का शिकार बनाया जाता है। एजाज अहमद ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज का लोकतंत्र लाठीतंत्र में तब्दील हो चुका है। नौजवानों को नौकरी और उनके हक की बात करने पर पुलिस द्वारा पीटा जा रहा है उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं जिससे उनकी आवाज़ को दबाया जा सके।
नफरत की राजनीति हो रही है हावी
राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। रोजगार और विकास के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अब सरकार समाज में नफरत का जहर घोलने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चाहती है कि युवा अपने हक की लड़ाई छोड़कर जाति और धर्म के नाम पर उलझे रहें।
भटकाव की राजनीति कर रही सरकार
एजाज अहमद ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि नौजवानों का ध्यान मुख्य मुद्दों से हट जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी जैसे विषय पीछे छूट जाएं और युवा आपस में ही साम्प्रदायिक और राजनीतिक बहसों में उलझे रहें। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत हैं।
राजद युवाओं के साथ खड़ा है
अपने बयान के अंत में एजाज अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा युवाओं की आवाज़ और अधिकारों के लिए खड़ा रहेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने हक और भविष्य के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें