कुमार इंदर, जबलपुर। हिस्ट्रीशीटर बदमाश रज्जाक के एक और सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी मदार टेकरी निवासी अकील उर्फ पप्पू पर 40 हज़ार का इनाम घोषित था। लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी। आरोपी से कार और कारतूस पुलिस ने जब्त किया है। ओमती थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

8 गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज

44 वर्षीय शेखू उर्फ अब्दुल सईद निवासी नया मोहल्ला ओमती के खिलाफ थाना ओमती में बलवा, हत्या प्रयास, गाली-गलौच, जातिगत अपमान, धमकी देकर संपत्ति कब्जा जैसे आठ गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय द्वारा सूचना देने या पकड़वाने वाले को विभिन्न मामलों में कुल 40 हजार के नगद इनाम की घोषणा की गई थी। हिस्ट्रीशीटर रज्जाक गैंग के अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

बड़ी खबरः अस्पताल के कैदी वार्ड से कुख्यात अपराधी गार्ड की राइफल लेकर फरार, शॉर्ट एनकाउंटर कर किया था गिरफ्तार, 

1 दिन का लिया पुलिस रिमांड

मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को नया मोहल्ला क्षेत्र में उस वक़्त दबिश दी जब वह घर पर मूवी देख रहा था। पुलिस ने अपराध क्रमांक 343/22 से संबंधित दस्तावेज और अपराध क्रमांक 410/22 में प्रयुक्त बुलेट बाइक भी जब्त की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H