Rajasthan News: राजस्थान में वाहन चालकों के लिए बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है. परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है कि 11 सितंबर 2025 से सभी तरह के जुर्माने और शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन होगा. यानि अब परिवहन निरीक्षक या उप निरीक्षक किसी भी हालत में वाहन चालकों से नकद राशि नहीं ले सकेंगे.

क्यों लिया गया फैसला?
सरकार का कहना है कि यह बदलाव सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियमों के तहत किया गया है ताकि पारदर्शिता बढ़े और भ्रष्टाचार की गुंजाइश खत्म हो. विभाग का मानना है कि ऑनलाइन भुगतान से न केवल रिकॉर्ड सही तरीके से बनेगा बल्कि चालकों को भी सुविधा होगी.
अधिकारियों को मिले निर्देश
सभी क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे इस नियम का सख्ती से पालन करवाएं. साथ ही आम जनता को इसके बारे में जानकारी देने और जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा.
तकनीकी जिम्मेदारी
ऑनलाइन सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी NIC के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक को दी गई है. विभाग का दावा है कि नई व्यवस्था से पूरी पेमेंट प्रोसेस ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित हो जाएगी.
अब कैसे भरना होगा जुर्माना?
- सड़क पर जांच के दौरान अगर चालान कटता है तो ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा.
- परिवहन कार्यालयों में भी नकद स्वीकार नहीं किया जाएगा, केवल डिजिटल पेमेंट मान्य होंगे.
पढ़ें ये खबरें
- पंजाब : मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत में सुधार, जल्दी मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
- ‘डिप्टी सीएम आवास से हत्या की प्लानिंग’, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- विजय और सम्राट हो चुके हैं अपराधी
- सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद राय के ठिकानों पर फिर EOU की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में कैश बरामद
- Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच पर आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए मैच होगा या नहीं?
- दमोह में दरिंदगी: धमकी के बाद महिला से सामूहिक दुष्कर्म, FIR दर्ज कराने देर रात तक करती रही इंतजार