शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा में गुरुवार सुबह जैन मंदिर में एक बड़ी ठगी की वारदात सामने आई। चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना पांढुर्णा पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी। ठगों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में उलझाकर करीब 7 लाख रुपए के गहने ले उड़े।
घटना सुबह लगभग 8:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, शांति निकेतन कॉलोनी निवासी चंपाबेन शाह जैन मंदिर पहुंची थीं। तभी दो मास्क पहने युवक उनसे मिले और गुजराती भाषा में बातचीत करने लगे। युवकों ने खुद को नई नौकरी मिलने की बात कहते हुए मंदिर में 21 हजार रुपए दान करने का बहाना बनाया।
ये भी पढ़ें: यहां मजाक चल रहा है ? सलाइन बोतल लिए दर-दर भटकता रहा मरीज, नर्स-डॉक्टर नदारद, अस्पताल प्रबंधन का गैरजिम्मेदाराना रवैया उजागर
ठगों ने महिला का विश्वास जीतकर उनसे उनके सोने के कंगन और सोने की चेन (करीब 7 तोला) एक थैले में रखने को कहा। लेकिन जैसे ही दोनों युवक वहां से निकले, महिला ने थैला खोला तो उसमें न तो नकदी थी और न ही गहने। गहनों की कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई जा रही है। इस संबंध में SDOP ब्रेजेश भागर्व ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता के अश्लील वीडियो मामले में आया ट्विस्ट: युवती बोली- वो मेरे होने वाले पति है, जीतू पटवारी से पूछे सवाल, आरिफ मसूद के कार्यकर्ता अंकित दुबे पर लगाए गंभीर आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें