अमृतसर : पंजाब में बाढ़ के बाद अब कई तरह की बीमारियां फैल रही है। डेंगू, चिकनगुनिया के बाद अब प्रभावित इलाकों में अलग-अलग प्रकार की बीमारियां फैलने का भय मंडरा रहा है। बाढ़ प्रभावित गांव धारीवाल कलेर में ‘अफ्रीकी स्वाइन फ्लू’ बीमारी फैल गई है। यह एक खतरनाक बीमारी है, जिसके लिए कई ख़ख्त नियम बना दिए गए हैं।
बनाए गए संक्रमित जोन
इस गांव को बीमारी का केन्द्र घोषित कर दिया गया है। गांव के एक किलोमीटर के आस-पास संक्रमित जोन व एक से दस किलोमीटर के इलाके को निगरानी जोन घोषित कर दिया गया है। इस इलाके में जीवित या मुर्दा सूअर, सूअर का मास, सूअर के मास से तैयार की गई वस्तुएं लाने व ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सूअर के मास व मास से बनी वस्तुओं के आवागमन से अन्य इलाकों में भी बीमारी फैलने का डर है। ए.डी.सी. रोहित गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए पशुपालन विभाग के डायरैक्टर को सरकारी आदेश लागू करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।

डेंगू के मरीज बढ़ें आपको बता दे कि पंजाब में इसके अलावा कई जिलों में डेंगू के मरीज फैल रहे हैं। लगातार स्वास्थ्य विभाग इसकी निगरानी कर रहा है। ऐसे इलाकों में जाकर सर्चिंग की जा रही है जहां पर पानी भरे हुए हैं और वहां पर डेंगू का लारवा मिलने पर उन्हें दवाई चिड़कर खत्म किया जा रहा है। साथी लोगों को सावधान रहने और सफाई से रहने के लिए सचेत भी किया जा रहा है।
- छठ पर दर्दनाक सड़क हादसा: घाट जा रहे लोगों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 3 की मौत
- SIR को लेकर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आज: राजनीतिक दल होंगे शामिल, मतदाता पुन: निरीक्षण को लेकर दी जाएगी जानकारी
- Chhath Puja 2025: अंतिम दिन छठ पूजा अनुष्ठान में शामिल हुए धर्मेंद्र प्रधान, दिलीप जायसवाल और संजय झा, उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
- CG News : सिर पर सूपा रखकर CM साय पहुंचे छठ घाट, पत्नी कौशल्या के साथ उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
- झूठा निकला डीयू छात्रा पर एसिड अटैक का मामला: पीड़िता के पिता ने 3 युवकों को फंसाने के लिए साजिश रची; खुद रेप का आरोपी है
