जम्मू कश्मीर में AAP के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक पर पीएसए लगाने के मुद्दे पर जारी राजनीति के बीच आज गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जम्मू में नजरबंद कर दिया गया है। संजय सिंह अपने विधायक पर लगाए गए पीएसए के मुद्दे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बरसे थे। उन्हे नजरबंद किए जाने की तसदीक उनके ही पार्टी के सूत्रों ने की है। जानकारी के मुताबिक वह मेहराज की गिरफ़्तारी को लेकर आज भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। फिलहाल राज्य के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्लाह उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं।

केंद्र सरकार पर जमकर बरसे थे संजय सिंह

बुधवार को जम्मू पहुँचने के बाद संजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि हमारा विधायक मेहराज मलिक आम जनता के लिए अस्पताल मांग रहा था, उन पर पीएसए लगा दिया गया। यह कहां का कानून है। पीएसए लगाना गैर लोकतांत्रिक है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन चुने हुए प्रतिनिधि के साथ आतंकियों की तरह व्यवहार नहीं कर सकता। यह एक गैर संवैधानिक और गैर लोकतांत्रिक कार्रवाई है।

आप एक चुने हुए प्रतिनिधि के साथ एक आतंकी जैसा व्यवहार नहीं कर सकते। आज मैं और पार्टी के जम्मू-कश्मीर के प्रभारी व पूर्व मंत्री इमरान हुसैन दोनों अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर जम्मू पहुंंचे हैं। साथियों के साथ बातचीत करके आगे की रणनीति तय करेंगे। इसकी लड़ाई लड़ने का काम हम लोग करेंगे।

विधायक की गिरफ़्तारी को बताया था तानाशाही

यह कोई ऐसे नहीं हो सकता है कि आप लोकतंत्र में गला घोटने के लिए कभी अरविंद केजरीवाल को, कभी मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया तो कभी सितेंद्र जैन को डाल दिया। मुझे पकड़कर जेल में डाल दिया। अब मेहराज मलिक को पकड़कर जेल में डाल दिया, यह तानाशाही है।

आम आदमी पार्टी अस्पताल, स्कूल की बात करती है। सरकार उस पर बात करना नहीं चाहती तो मुकदमें दर्ज कर देती है। यह पूरी तरह से तानाशाहीपूर्ण कार्रवाई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m