बीजापुर। बीजापुर पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकामयाब कर दिया है. पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पुलिस को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी को पुलिस ने नाकाम कर दिया है.
दरअसल भोपालपटनम और मद्देड के बीच पेगड़पल्ली के पास नक्सलियों ने चार आई ई डी लगाई थी. नक्सली रोड ओपनिग पार्टी पर हमले की तैयारी में थे. एसडीओपी पिताम्बर पटेल और बीडीएस की टीम मद्देड थाना के जवान और सीआरपीएफ़ के जवानों ने आईईडी को डिफ्यूज कर दिया है . मामला मद्देड थाना क्षेत्र का है.