रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 2 अक्टूबर को गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा जाएंगे. वे 2 अक्टूबर को सवेरे साढ़े सात बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा सुपेबेड़ा के लिए रवाना होंगे. वे सवेरे साढ़े आठ बजे सुपेबेड़ा पहुंचेंगे.
सिंहदेव सुबह साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सुपेबेड़ा से वापस रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. वे सवेरे साढ़े 10 बजे विधानसभा हैलीपेड पहुंचकर विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़े-सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से एक और मौत, अब तक 70 की मौत, 200 से ज्यादा मरीज अभी भी गांव में मौजूद
बता दें कि सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. किडनी पीड़ित पूरनधर पुरैना की 29 सितंबर को तड़के सुबह मौत हो गई. अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 70 पहुंच गया है. ग्रामीणों का कहना है कि मौतों का यह आंकड़ा 100 से ज्यादा है.
पिछले तीन साल से गांवों में किडनी की बीमारी से मौत हो रही है. शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी रोकथाम नहीं कर पाई. अभी गांव में 200 से ज्यादा किडनी के मरीज मौजूद है. ग्रामीण इलाज की लगातार मांग उठा रहे है.