चंडीगढ़. पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ ने भारी नुकसान पहुंचाया है। हजारों एकड़ फसलें पानी में डूब गईं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पंजाब सरकार ने पहले ही किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है और अब छोटे किसानों के कर्ज माफी पर भी विचार कर रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो वर्तमान में खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती हैं, ने पंजाबी गायक मनकीरत औलख को वीडियो कॉल के जरिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उनकी सेवा और योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के कर्ज माफी पर गंभीरता से विचार कर रही है। सीएम मान ने कहा, “हम किसी का चूल्हा बंद नहीं होने देंगे।”
मनकीरत औलख ने की छोटे किसानों के लिए मांग
मनकीरत औलख ने सीएम से बातचीत में छोटे किसानों के कर्ज माफ करने की मांग की। उन्होंने कहा, “मैंने पंजाब के लोगों को भरोसा दिलाया है कि हमारे सीएम हमारे साथ हैं और छोटे किसानों का कर्ज माफ करेंगे। आप जल्दी ठीक हों और पंजाब को चढ़दीकला में ले जाएं। हमें आप पर बहुत गर्व है।”

सीएम मान ने की मनकीरत की प्रशंसा
सीएम मान ने कहा, “पंजाब ने हमें बहुत कुछ दिया है। मनकीरत जैसे पंजाब के सपूत हमें प्रेरणा देते हैं। मैं उनकी वीडियोज देख रहा हूं। पंजाब कई बार गिरा है और कई बार उठा है। जब आप जैसे लोग खड़े होते हैं, तो हम अपनी जिम्मेदारी मिलकर निभाएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “पंजाब की धरती पर बहुत बरकत है। हम तुर्की-लीबिया में लंगर लगा सकते हैं, तो अपने लोगों को कैसे भूखा रहने देंगे।”
- मिशन 2027 की तैयारी में जुटी सपा: अखिलेश बोले- BJP चुनाव में धांधली करेगी, प्रत्येक कार्यकर्ता को सतर्क रहना होगा
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों में उपचार जारी: मरीजों को लगातार मिल रही है निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, नियम तोड़ने वाले 118 अस्पतालों के खिलाफ हुई कार्रवाई
- सासाराम में नवविवाहित महिला ने की आत्महत्या, पति बोला मायके न भेजे जाने से थी नाराज, पुलिस करेगी परिजनों से पूछताछ
- भुवनेश्वर : 40 करोड़ रुपये की लागत से “मॉडल गौशाला” बनाएगी ओडिशा सरकार
- हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी देश की संसद में ‘अविनशी काशी’ का प्रतिनिधित्व करते हैं- योगी