अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। शादी के लगभग चार महीने बाद एक नवविवाहिता ने आज गुरुवार (11 सितंबर) को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरादरी मोहल्ले की है और मृतका की पहचान बरादरी मोहल्ला निवासी नीतेश कुमार के 18 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

नव विवाहिता के फांसी लगाने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं और परिवार के सभी सदस्य सदमे में हैं। घटना गुरुवार की दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप

मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मृतका के छोटे बाबा सोमनाथ साह ने बताया कि, ससुराल वाले अक्सर कूलर, पंखा आदि के लिए प्रताड़ित करते थे और पूरा परिवार इस हत्या में शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि एक बार खुशबू कुमारी के भसुर ने गलत नीयत से उसका हाथ भी पकड़ लिया था, जिसकी शिकायत उसने अपने मां-बाप से की थी।

मेरे साथ रहने को राजी नहीं थी खुशबू- पति

मामले में मृतका के पति नीतेश कुमार ने बताया कि उनकी शादी 23 मई 2025 को करगहर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी खुशबू कुमारी से हुई थी। खुशबू मेरे साथ रहने को राजी नहीं थी और मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन मायके वाले दशहरा बाद ले जाने की बात कह रहे थे। वहीं घटना को लेकर पति ने कहा कि सुबह नाश्ता करने के बाद खुशबू अपने कमरे में थी और वह दूसरे कमरे में टीवी देख रहे थे। इस दौरान जब वे खुशबू को बुलाने गए तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है। काफी आवाज लगाने के बाद जब कमर नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो खुशबू पंखे से लटक रही थी।

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि, एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा दहेज उत्पीड़न में हत्या की बात कही जा रही है, जिसको लेकर जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें- जहानाबाद: जेल में बंद कैदी की संदिग्ध हालत में मौत, जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप, 2 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें