अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। महाकाल मंदिर के पास 11 मकानों को ध्वस्त किया गया है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर मौजूद रही। बताया गया कि लीज का उल्लंघन करने पर यह एक्शन लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन विकास प्राधिकरण ने महाकाल मार्ग स्थित बेगम बाग में बड़ी कार्रवाई की है। पांच प्लाट पर लीज उल्लंघन कर बनाए गए 11 मकानों को ध्वस्त किया है। बताया कि यह चौथी बार कार्रवाई हुई। वहीं यूडीए के एक अधिकारी ने बताया कि विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना है, जो महाकाल मंदिर के पास ही है। आवास को लेकर लीज दी थी, लेकिन लोगों ने आवासीय की जगह व्यवसायिक उपयोग प्रारंभ किया गया। करीब डेढ़ वर्ष पहले 28 लीज निरस्त की गई थी।
ये भी पढ़ें: Som समूह पर कस्टम की रेड: बियर की बोतल पर TAX चोरी का मामला, ओमान से आती है Bottle, सोम बिसलेरी के कर्मचारियों ने मीडिया को कवरेज से रोका, जांच जारी…
उन्होंने आगे बताया कि इसी कड़ी में पांच प्लाट पर 11 स्ट्रक्चर बने हुए है, जो लीच निरस्ती के बाद ये सभी अतिक्रमण की श्रेणी में आते है। जिसे हटाने के लिए विधिवत कार्रवाई की गई है। लोगों को नोटिस दिए गए, अंतिम आदेश जारी किए गए थे। संपूर्ण मौका देने और किसी भी न्यायालय में कोई प्रक्रिया प्रचलन में नहीं होने के कारण आज गुरुवार को जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा 11 अतिमक्रमणों को हटाया गया है। इसके बाद उज्जैन विकास प्राधिकरण फिर से भूखंडों पर कब्जा प्राप्त करेगा।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता जीत निशोदे ने की सुसाइड की कोशिश: अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उठाया खौफनाक कदम, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें