पटियाला। पंजाब के पटियाला जिले के गांव चहल के नजदीक एक बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। PRTC बस में क्षमता से अधिक लोग बैठे थे। इस हादसे में तकरीबन सात लोग जख्मी हुए हैं, इसके बाद जख्मी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जब बस पेड़ से टकराई तो लोगों को समझ नहीं आया कि उनके साथ हुआ क्या है। सभी तरफ चीख पुकार मच गई।
थाना भादसों के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है और इस हादसे में किसी को भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। अस्पताल में दाखिल जख्मियों ने बताया कि बस में 100 से अधिक सवारियां थी जबकि बस की क्षमता 52 यात्रियों की है। हादसे की वजह बस का पट्टे का टूटना बताया जा रहा है।
घटना के अनुसार पीआरटीसी PRTC की यह बस वीरवार सुबह 8:00 बजे अमलोह से पटियाला की तरफ जा रही थी और बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी। ड्राइवर बस को सम्भल नहीं पाया और गांव चहल के नजदीक बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई थी।
- लैरी एलिसन कुछ घंटों के लिए बने दुनिया के सबसे अमीर, मस्क ने वापस छीना ताज
- बिहार चुनाव से पहले बांसुरी स्वराज का गयाजी दौरा, 12 सितंबर को करेंगी युवाओं से संवाद
- रायपुर में हाई-प्रोफाइल पार्टियों से जुड़ा ड्रग्स रैकेट! पुलिस ने इवेंट मैनेजर भावेश शर्मा को किया गिरफ्तार, नाविया मलिक और विधि अग्रवाल से कनेक्शन, चैट्स से खुला राज
- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिली अस्पताल से छुट्टी
- उत्तराखंड वासियों को राहत दे गए PM : 1200 करोड़ के अलावा केंद्रीय टीम के आकलन के बाद मिलेगी अतिरिक्त राशि, आवास योजना के तहत घरों का होगा पुनर्निर्माण