Shimla Sanjauli Mosque Protest: शिमला के संजौली मस्जिद के खिलाफ एक साल बाद फिर लोगों का गुस्सा फूटा है। आज एक बार फिर से संजौली मस्जिद के खिलाफ हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। पिछले साल के आंदोलन की याद में 11 लोगों ने धरना दिया और अर्ध पिंडदान किया। हिंदू संगठनों के लोग संजौली मस्जिद के बाहर एकत्रित हुए और सरकार और वक्फ बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि पिछले साल इसी दिन संजौली मस्जिद के खिलाफ बड़ा आंदोलन हुआ था, जिसमें पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था।

आज सुबह सुबह ग्यारह बजे 11 लोगों ने संजौली मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया। देव भूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक विजय शर्मा ने बताया कि प्रशासन पिछले साल के आंदोलन से डर गया था। इस बार डिजास्टर एक्ट का हवाला देते हुए केवल 11 लोगों को धरना देने की अनुमति दी गई।

प्रदर्शनकारियों ने संजौली श्मशान घाट के आधे रास्ते में और सुक्खू सरकार के आधे कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए अर्ध पिंडदान किया। उनका कहना था कि यह अर्ध पिंडदान सनातन विरोधियों को अर्ध मुक्ति देने जैसा है। विजय शर्मा ने कहा कि नगर निगम कोर्ट के आदेश के बावजूद वक्फ बोर्ड ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उनका कहना था कि यह सही नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज एकजुट हो चुका है और सनातन विरोधियों के खिलाफ आंदोलन लगातार जारी रहेगा। आज सिर्फ 11 लोगों को प्रदर्शन की अनुमति मिली। हालांकि शर्मा ने यह भी कहा कि 11 लोगों की शक्ति कई गुणा होगी और हिंदुत्व का झंडा बुलंद रहेगा।

आंदोलन जारी रहने का ऐलान

पिछले साल 11 सितंबर 2024 को भी संजौली मस्जिद के खिलाफ आंदोलन हुआ था। उस दौरान हिंदू संगठनों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस बार प्रदर्शनकारी उसी दिन को याद करते हुए सरकार और वक्फ बोर्ड के खिलाफ विरोध जताने के लिए जुटे। विजय शर्मा ने कहा कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है. हिंदू संगठन संजौली मस्जिद के खिलाफ एकजुट हैं और आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m