Rajasthan News: गुरुवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2870 (हैदराबाद से जयपुर) लैंडिंग के दौरान अजीब स्थिति में फंस गई। सुबह 8:08 पर पायलट ने रनवे पर टचडाउन किया, लेकिन कुछ सेकंड बाद ही विमान दोबारा टेक ऑफ कर गया। इस अचानक कदम से यात्री घबरा गए। करीब आधे घंटे तक फ्लाइट जयपुर एयर स्पेस में घूमती रही और आखिरकार 8:40 पर सुरक्षित लैंडिंग हो पाई।

शाम को एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक और फ्लाइट IX-1954 (जयपुर से गुवाहाटी) में तकनीकी खराबी आ गई। 6:50 बजे टेक ऑफ होना था, लेकिन बोर्डिंग पूरी होने के बाद पायलट ने समस्या का पता लगाया और टेक ऑफ रोक दिया। विमान को एप्रन में पार्क कर दिया गया। इंजीनियर्स की टीम ने करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद खराबी को ठीक किया और रात 11:12 पर फ्लाइट रवाना हो सकी। इस देरी से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी, खासकर उन लोगों को जिन्हें गुवाहाटी से आगे की फ्लाइट पकड़नी थी।
इस बीच, यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर भी आई। 22 दिन बाद अलायंस एयरलाइंस ने जयपुर से कुल्लू की फ्लाइट सेवा फिर से शुरू कर दी है। फ्लाइट 9I-805 गुरुवार से दोबारा ऑपरेट होने लगी है। एयरलाइन ने 21 अगस्त को संचालन कारणों से यह सेवा बंद कर दी थी। अब इसके फिर से शुरू होने से जयपुर से कुल्लू जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- कवर्धा में गुप्ता समाज ने धूमधाम से मनाई महर्षि कश्यप जयंती, निकली भव्य शोभायात्रा
- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में MP CM डॉ. मोहन यादव की हुंकार, NDA प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता के समर्थन में की जनसभा
- बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का आखिरी वीडियो आया सामने, सर्जरी के दौरान गई जान, दोस्तों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप…
- तेज प्रताप ने भी तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई: परिवार संग मनाया जश्न, पत्नी राजश्री संग काटा केक, समर्थकों ने बुलडोजर पर मनाया सेलिब्रेशन
- निर्मम हत्या : कुएं से मिले दो मासूम भाई-बहन के शव, कपड़े से बंधा मिला मुंह… गांव में पसरा मातम
