Rajasthan News: गुरुवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2870 (हैदराबाद से जयपुर) लैंडिंग के दौरान अजीब स्थिति में फंस गई। सुबह 8:08 पर पायलट ने रनवे पर टचडाउन किया, लेकिन कुछ सेकंड बाद ही विमान दोबारा टेक ऑफ कर गया। इस अचानक कदम से यात्री घबरा गए। करीब आधे घंटे तक फ्लाइट जयपुर एयर स्पेस में घूमती रही और आखिरकार 8:40 पर सुरक्षित लैंडिंग हो पाई।

शाम को एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक और फ्लाइट IX-1954 (जयपुर से गुवाहाटी) में तकनीकी खराबी आ गई। 6:50 बजे टेक ऑफ होना था, लेकिन बोर्डिंग पूरी होने के बाद पायलट ने समस्या का पता लगाया और टेक ऑफ रोक दिया। विमान को एप्रन में पार्क कर दिया गया। इंजीनियर्स की टीम ने करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद खराबी को ठीक किया और रात 11:12 पर फ्लाइट रवाना हो सकी। इस देरी से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी, खासकर उन लोगों को जिन्हें गुवाहाटी से आगे की फ्लाइट पकड़नी थी।
इस बीच, यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर भी आई। 22 दिन बाद अलायंस एयरलाइंस ने जयपुर से कुल्लू की फ्लाइट सेवा फिर से शुरू कर दी है। फ्लाइट 9I-805 गुरुवार से दोबारा ऑपरेट होने लगी है। एयरलाइन ने 21 अगस्त को संचालन कारणों से यह सेवा बंद कर दी थी। अब इसके फिर से शुरू होने से जयपुर से कुल्लू जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
- गौ माता को ‘राजमाता’ का दर्जा दिलाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन: प्रशासन की उदासीनता से नाराज गौ रक्षकों ने कलेक्टर परिसर के बाहर कर दिया चक्का जाम, दंडी स्वामी ज्योतिर्मयानंद बोले- “हम संघर्ष के लिए तैयार हैं”
- उज्जैन में नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़: 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख 97 हजार के जाली नोट बरामद
- नया मीटर लगवा रहे हैं या मीटर खराब है? तो जरूर पढ़ें ये खबर, पावर कॉरपोरेशन का नया नियम लागू
- ‘सभी राज्यों से ज़्यादा बिजली हम दे रहे…’, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा Net ZERO Summit में हुए शामिल, कहा- प्रदेश को ग्रीन इकॉनमी की तरफ़ बढ़ाएंगे