कुंदन कुमार /पटना। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर विपक्षी एकता बिहार की कानून-व्यवस्था केंद्र की विदेश नीति और गठबंधन राजनीति पर खुलकर बयान दिए। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व को देश के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि उनके दिए गए संदेश को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी जी देश के लिए जो लड़ाई लड़ रहे हैं रोजगार पलायन बिहार के साथ भेदभाव उसे हम हर घर तक लेकर जाएंगे। प्रियंका गांधी जी और राहुल जी खुद बिहार आएंगे और इस आंदोलन को गति देंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बिहार की जनता वोट चोर गद्दी छोड़ो और SIR (संविधान, इंसाफ, रोज़गार) के नारे के साथ खड़ी है।
सीट शेयरिंग का फैसला हाईकमान करेगा
कांग्रेस की सीटों पर लड़ाई को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि यह पार्टी की कमेटी और राहुल गांधी का फैसला होगा। हमें गठबंधन के साथ मजबूती से चलना है, लेकिन कांग्रेस वर्करों का सम्मान सर्वोपरि रहेगा उन्होंने कहा। CM फेस पर जल्दबाज़ी नहीं जनता तय करेगी। बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा पर पप्पू यादव ने चुटकी लेते हुए कहा बीजेपी ने जल्दीबाज़ी में चेहरा घोषित किया है। हम गठबंधन में मिलकर चुनाव लड़ेंगे और विधायक चुनने के बाद ही नेता का चयन करेंगे। तेजस्वी यादव संयोजक हैं लेकिन मुख्यमंत्री जनता तय करती है।
बिहार में सत्ता संरक्षित हत्याएं, राज्य रक्त रंजित प्रदेश
बिहार में सत्ता संरक्षित हत्याएं राज्य रक्त रंजित हो चुका है। तेजस्वी यादव के बयान का समर्थन करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि सिवान में लाली यादव मुन्ना यादव और एक अपाहिज की हत्या जैसे मामलों से साफ है कि बिहार में अपराध नियंत्रण से बाहर है। ये राजनीतिक और सत्ता संरक्षित हत्याएं हैं और आने वाले चुनाव तक ऐसी घटनाएं बढ़ती रहेंगी। उन्होंने बिहार को रक्त रंजित बताते हुए डबल इंजन सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया।
सरकार की कूटनीति विफल
नेपाल के हालात पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा नेपाल में जो हो रहा है वह चीन की साजिश है। हमारी सरकार पिछले 11 सालों से घरेलू मुद्दों में उलझी हुई है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें