देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में देहरादून में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित उच्चस्तरीय बैठक हुई. जिसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा की स्थिति और संचालित किए गए राहत और पुनर्वास कार्यों की जानकारी साझा की गई. बैठक के दौरान पीएम ने प्रदेश के लिए 1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा की. साथ ही पीएम ने कहा कि केंद्रीय टीम की ओर से किए जा रहे नुकसान के विस्तृत आकलन के आधार पर अतिरिक्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी. आपदा की इस कठिन घड़ी में दिए गए अमूल्य सहयोग के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से सीएम धामी ने पीएम का आभार जताया है.

मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से आपदा में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद की भी घोषणा की. साथ ही आपदा में अनाथ हुए बच्चों को PM CARES for Children योजना से व्यापक सहायता प्रदान किए जाने की भी घोषणा की. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना चलाई जाएगी, वहीं सड़कों, विद्यालयों और अन्य ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए भी केंद्र सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में सतत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने लिया 126.4 मिलियन डॉलर का कर्ज, एशियन विकास बैंक के साथ हुआ समझौता

बैठक के पहले प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मिले और उनके प्रयासों की सराहना की. केंद्र सरकार से प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें