उत्तर प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन लेने पर अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा. पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने इस संबंध में निर्देश दिया है. सभी विद्युत वितरण निगमों को आदेश जारी किया गया है. प्रदेश में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम भी जारी है. प्रदेश में अब तक 37 लाख मीटर लगाए जा चुके हैं. इससे भविष्य में मीटर बदलने की जरुरत नहीं होगी.

पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने में कर्मचारियों को तीन बातों का ध्यान रखने को कहा है. जहां उपभोक्ताओं के पुराने मीटर को बदलकर नया स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है वहां उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर के लिए धनराशि नहीं ली जानी है.

इसे भी पढ़ें : ‘सभी राज्यों से ज़्यादा बिजली हम दे रहे…’, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा Net ZERO Summit में हुए शामिल, कहा- प्रदेश को ग्रीन इकॉनमी की तरफ़ बढ़ाएंगे

जिन उपभोक्ताओं के मीटर खराब हैं उन्हें बदलते हुए नए स्मार्ट मीटर लगाने में भी कोई धनराशि नहीं ली जानी है. नए कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए विद्युत नियामक आयोग की ओर से अनुमोदित कास्ट डाटा बुक के अनुसार ही स्मार्ट मीटर की धनराशि लिए जाने का निर्देश है. साथ ही ये भी कहा गया है कि स्मार्ट मीटर में बकाया होने पर संबंधित उपभोक्ता को फोन करके बिल जमा कराएं ताकि कनेक्शन काटने की नौबत न आए.