रायपुर। चित्रकोट विधानसभा चुनाव प्रचार और गाँधी जयंती के कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुँचे प्रदेश कांग्रेस पीएल पुनिया ने बिना नाम लिए ही भारतीय जनता पार्टी पर गोडसे के बहाने निशाना साधा है. पुनिया ने कहा कि कांग्रेस नाथूराम मुर्दाबाद बोलो कैंपेल चला रही है, हमारी पार्टी हत्यारे का महिमा मंडन नहीं करत करती है.
वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हम जिनके बताए रास्ते चलने की बात कहते हैं, जिनके आदर्शों पर चलने की बात करते हैं, अगर उन्ही के हत्यारे को महिमा मंडित करेंगे, तो किसी भी तरह से इसे सही नहीं ठहराया जा सकता. इसमें राजनीति नहीं है, जो रानतीतिक दल इसमें राजनीति करना चाहता है, वो राजनीतिक दल कहीं न कहीं नाथूराम गोडसे को समर्थन कर रहा है.
वहीं उन्होंने दंतेवाड़ा विधानसभा की तरह चित्रकोट विधानसभा में ऐतिहासिक जीत की उम्मीद जताई. पुनिया ने कहा, बस्तर की जनता कांग्रेस के साथ है.