
पुरी : पुरी श्रीमंदिर के अंदर का वीडियो वायरल होने के बाद पुरी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुरी पुलिस ने एक पोस्टर जारी कर श्रीमंदिर परिसर में और उसके आसपास मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। पोस्टर में पुलिस ने प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों को दंडित करने की चेतावनी दी है।
पोस्टर में लिखा है, “श्री जगन्नाथ मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाना सख्त वर्जित है। उल्लंघन करने वालों को कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा और मुकदमा चलाया जाएगा।” वायरल वीडियो को प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुरी एसपी ने कहा कि नियम का उल्लंघन करने और तस्वीरें लेने की कोशिश करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह श्रीमंदिर के पास ड्रोन उड़ाते पाए गए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उसका ड्रोन भी जब्त कर लिया गया।

19 जनवरी को पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ था। बांके बिहारी अनंत नामक व्यक्ति द्वारा बनाया गया यह वीडियो मंदिर परिसर के अंदर और मंदिर के गर्भगृह को दर्शाता है। इसे उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया और यह वायरल हो गया।
- अंधे कत्ल का दिल दहला देने वाला खुलासा : पड़ोसी ही निकला महिला का हत्यारा, लूट की नीयत से की थी निर्मम हत्या
- दुश्मन के साथ भी ऐसा न हो…पहले दूल्हा बने बेटे की घोड़ी में बैठे-बैठे हुई मौत, अंत्योष्टि करने परिवार गया तो घर में हो गया बड़ा कांड
- खाकी वाला बना खलनायक: सनकी पुलिसकर्मी ने एक के बाद एक किए 20 राउंड फायर, गोलियों की गूंज से गूंजा इलाका, अब…
- भइया ये UP है, यहां ऐसा ही होता है! मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के नाम पर खेला, डॉक्टर साहिबा ने कागजों में किया 25 मरीजों का इलाज, फिर DM ने ऐसे खोली पोल
- युवती से रातभर दरिंदगी, फिर हत्या की कोशिश: कोर्ट ने दोषी को सुनाई अर्थदंड सहित आजीवन कारावास की सजा