शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी संगठनात्मक संरचना को और मजबूत करने के लिए छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है। इसके साथ ही, प्रदेश में अब तक कुल 14 जिलों की बीजेपी जिला कार्यकारिणी घोषित हो चुकी है। इन दोनों जिलों में कार्यकारिणी के चयन को लेकर लंबे समय तक विचार-मंथन चला। सूत्रों के अनुसार, पार्टी आलाकमान ने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए गहन मंथन किया।
छिंदवाड़ा और पांढुर्णा, दोनों ही जिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का गढ़ माने जाते हैं। बीजेपी ने इन जिलों में अपनी संगठनात्मक ताकत को बढ़ाने के लिए रणनीतिक रूप से कार्यकारिणी का गठन किया है।

