वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के मॉडल अस्पताल में गुरुवार को एक अनोखा मामला सामने आया, जिसने पूरे अस्पताल परिसर में सनसनी फैला दी। दरअसल बीते बुधवार की रात प्रसव पीड़ा के कारण परिजन एक अविवाहित युवती को अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
प्रेमी ने जताई शादी की इच्छा
बच्चे के जन्म के बाद गुरुवार को युवती का प्रेमी भी अपने परिजनों संग अस्पताल पहुंचा। उसने सबके सामने शिशु को अपना स्वीकार करते हुए युवती से विवाह करने की इच्छा जताई। युवक के परिवार ने भी इस रिश्ते पर सहमति जता दी।
जानकारी के अनुसार दोनों अलग-अलग मोहल्लों के रहने वाले हैं और पिछले तीन सालों से प्रेम संबंध में थे, जिसकी भनक परिवारों को नहीं थी। फिलहाल नवजात को बेहतर देखरेख के लिए एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। परिजनों की सहमति के बाद जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे।
ये भी पढ़ें- सावधान: बिहार में अगले दो दिन होने वाली है आफत वाली बारिश, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें