दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (11 सितंबर 2025) : सोनिया गांधी को कोर्ट से बड़ी राहत, दिल्ली में 10 लाख आवारा कुत्तों को लगाई जाएगी माइक्रो चिप, दिल्ली हाईकोर्ट ने LG द्वारा जारी नोटिफिकेशन पर उठाए सवाल, ऐश्वर्या राय बच्चन को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत, डूसू चुनाव में 73 उम्मीदवारों ने किया नामांकन प्रमुख खबरें रहीं।

1 सोनिया गांधी को कोर्ट से बड़ी राहत

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। यह याचिका विकास त्रिपाठी नामक शख्स ने दायर की थी, जिसमें उनके भारतीय नागरिक बनने से तीन साल पहले मतदाता सूची में नाम शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी।

पूरी खबर पढ़े…

2 दिल्ली में 10 लाख आवारा कुत्तों को लगाई जाएगी माइक्रो चिप

दिल्ली सचिवालय में दिल्ली एनिमल वेलफेयर बोर्ड की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विकास मंत्री कपिल मिश्रा(Kapil Mishra) ने की। इस दौरान विकास आयुक्त शूरवीर सिंह, पशुपालन विभाग, NDMC, MCD और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य राजधानी में पशु कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार करना और भविष्य के लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार करना था। अधिकारियों ने शहर में पशुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, आश्रयों और अवारा पशुओं की समस्या से निपटने पर भी चर्चा की।

पूरी खबर पढ़े…

3 दिल्ली हाईकोर्ट ने LG द्वारा जारी नोटिफिकेशन पर उठाए सवाल

दिल्ली हाईकोर्ट ने उपराज्यपाल (LG) द्वारा जारी उस नोटिफिकेशन पर सवाल उठाए, जिसमें दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशनों को पुलिसकर्मियों की गवाही और सबूत पेश करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केंद्र के रूप में नामित किया गया है। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि यह व्यवस्था प्राइमा फेसी निष्पक्ष ट्रायल की अवधारणा से समझौता कर सकती है। बेंच में चीफ जस्टिस डी. के. उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेदेला ने कहा कि LG को जगह तय करने का अधिकार है, लेकिन इस व्यवस्था के प्रभाव और न्यायिक निष्पक्षता पर सवाल उठाए गए हैं।

पूरी खबर पढ़े…

4 ऐश्वर्या राय बच्चन को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत

दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उनके नाम और तस्वीर के अनधिकृत इस्तेमाल पर रोक लगाते हुए इसे निजता और गरिमा का उल्लंघन करार दिया है। गुरुवार को हुई सुनवाई में जस्टिस तेजस करिया ने आदेश दिया कि किसी भी संस्था या व्यक्ति को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य तकनीकी माध्यमों से अभिनेत्री की पहचान का दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं है।

पूरी खबर पढ़े…

5 डूसू चुनाव में 73 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव कई मायनों में खास होने जा रहा है. डूसू के चार पदों के लिए 50 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए। हालांकि, सत्यापन के बाद 73 नामांकन वैध मिले। इसमें सबसे अधिक 21 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए, सचिव पद के लिए 20, संयुक्त सचिव के लिए 17 और उपाध्यक्ष पद लिए 15 नामांकन मिले।वहीं 17 साल बाद डूसू में महिला नेतृत्व देखने को मिल सकता है क्योंकि दो छात्र संघों में इस बार अध्यक्ष पद की दौड़ में महिला प्रत्याशी हैं.

पूरी खबर पढ़े…

कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकारा

दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी के सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि 2025 में भी सरकारी स्कूलों को टिन शेड में चलाना बहुत बुरा है। जस्टिस तुषार राव गेडेला ने दिल्ली सरकार के वकील से पूछा, “आप निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा कैसे करेंगे जब अपने सरकारी स्कूल टिन शेड में चल रहे हैं?” यह गंभीर मामला तब सामने आया, जब सोशल जुरिस्ट, एक नागरिक अधिकार NGO, ने जनहित याचिका दाखिल कर बताया कि राजधानी के तीन सरकारी स्कूलों में आज भी बच्चे टिन शेड से बनी अस्थायी कक्षाओं में पढ़ने को मजबूर हैं।

(पूरी खबर पढ़े)

यमुना का जलस्तर खतरे से नीचे

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार चिंता का विषय बना हुआ था, लेकिन गुरुवार सुबह राहत भरी खबर आई। यमुना नदी का स्तर आखिरकार खतरे के निशान से नीचे आ गया है, जिससे बाढ़ जैसी आशंकाओं से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, मौसम का मिजाज भी राजधानीवासियों के पक्ष में है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर सतही हवाएं तेज चलने की संभावना है, जिससे उमस से निजात मिलेगी और दोपहर का मौसम भी अपेक्षाकृत सुहावना रहेगा।

(पूरी खबर पढ़े)

देश के कई राज्यों को दहलाने की साजिश नाकाम

दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन में अलग-अलग राज्यों से अब तक 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनमें से तीसरा आतंकी सूफियान है, जिसे बुधवार को दिल्ली से पकड़ा गया। सूत्रों ने बताया कि सूफियान मुंबई का रहने वाला है और उस पर दिल्ली-NCR में अस्थिरता फैलाने की साजिश रचने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई सामान बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन एक बड़े आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

(पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली से पूर्णिया जा रही स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच में लगी आग

गाजियाबाद में गुरुवार को पूर्णिया स्पेशल ट्रेन के लगेज कोच में अचानक आग लग गई, जिससे रेलवे स्टेशन के पास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, दमकल विभाग और रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से आग पर नियंत्रण पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

(पूरी खबर पढ़े)

रोहिणी में दबोचा गया कुख्यात बदमाश शहजाद

दिल्ली पुलिस (Delhi Police)की क्राइम ब्रांच(Crime Branch) ने मंगोलपुरी निवासी कुख्यात अपराधी शहजाद उर्फ अवेश को दबोच लिया। आरोपी के पास से दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि शहजाद अवैध हथियारों के साथ रोहिणी इलाके में आने वाला है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और 9 सितंबर की रात रोहिणी मेट्रो वॉक के पास जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

(पूरी खबर पढ़े)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक