सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में एक परिवार उजड़ गया। जैन श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ईको कार दुर्घटना का शिकार हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से चार की मौत हो गई, जबकि पांच लो घायल हैं। इस घटना से परिजनों में शोक की लहर है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दुख जताया हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने का भी ऐलान किया हैं।

यह पूरी घटना मालथौन थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, दमोह जिले के जबेरा के रहने वाले सुरेंद्र जैन और सागर जिले के गढ़ाकोटा निवासी सुपेंद्र जैन अपने परिवार के साथ कार पर सवार होकर शिवपुरी जिले में स्थित गोलाकोट तीर्थ स्थल जा रहे थे। इस दौरान सागर-झांसी हाईवे (नेशनल हाइवे-44 ) पर हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि ग्राम सुखालीपुरा के पास बुधवार दोपहर 1 बजे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें: नाबालिग कार चालक ने आरक्षक को घसीटाः कई लोगों को किया चोटिल, लोगों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले किया

पिता-पुत्र की भी मौत, तीन बेटियां छोड़ गए सुरेंद्र जैन

सड़क हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। मतकों में सचिन जैन, उनकी पत्नी ऋतु जैन, सचिन के रिश्तेदार सुपेंद्र जैन और उनका बेटा अक्ष शामिल है। वहीं चेतना जैन पति सुपेंद्र अनोखी पिता सचिन जैन, आराध्या पिता सचिन जैन और अरबी पिता सचिन जैन का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: ‘मतभेद रहे लेकिन मनभेद नहीं’, दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ से की मुलाकात, फेसबुक पर फोटो शेयर कर कही ये बात

CM डॉ मोहन ने जताया दुख

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। दिवंगत व्यक्तियों के परिजन को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश प्रशासन को दिए गए हैं। वहीं सीएम ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H