Rajasthan Politics: जयपुर में आयोजित बीजेपी की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला उस समय सुर्खियों में आ गई, जब प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल अचानक बीच में ही कार्यशाला छोड़कर निकल गए। दूसरे सत्र में उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंच साझा करना था, लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही वह नाराज होकर बाहर चले गए। इसके बाद मंच से उनकी कुर्सी हटा दी गई।

सूत्रों के मुताबिक, कार्यशाला में सांसदों, विधायकों और जिला पदाधिकारियों की कम संख्या को लेकर प्रभारी असंतुष्ट थे। दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में हुई इस बैठक में 14 में से सिर्फ 5 सांसद और 118 में से 72 विधायक पहुंचे। 35 प्रदेश पदाधिकारियों में भी सिर्फ 22 मौजूद रहे। प्रभारी ने मंच से ही चेतावनी दी थी कि अनुपस्थित रहने वालों को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा।
मंत्री बेढम ने मनाने की कोशिश की
जब प्रभारी बाहर निकले तो गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम दौड़कर उनके पीछे पहुंचे। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर करीब 5 मिनट तक उनसे बात की। हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी प्रभारी वापस नहीं लौटे। घटनाक्रम पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि उनका कार्यक्रम पहले से तय था और उद्घाटन सत्र के बाद निकलना ही था। उन्होंने यह भी बताया कि मंत्री जवाहर सिंह बेढम उनके साथ ही थे और उन्होंने रुकने का आग्रह किया था।
कड़ी नाराजगी जताई
सुबह के सत्र में ही प्रभारी ने कहा था कि सेवा पखवाड़े की तैयारियों को लेकर आयोजित इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में नेताओं की अनुपस्थिति गंभीर है। उन्होंने यहां तक कहा कि जो लोग पार्टी का काम नहीं करना चाहते, उनकी पार्टी में जगह नहीं होनी चाहिए। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को निर्देश दिए कि बिना बताए अनुपस्थित रहने वालों से लिखित में कारण पूछा जाए।
पढ़ें ये खबरें
- साधु के भेष में घूम रहे चोर, मोबाइल शॉप से चुराए आईफोन के चार्जर और जेब से नगद 600 रुपए…
- Shardiya Navratri 2025: हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें इसका महत्व और किसे होगा लाभ
- फोटोशूट और दिखावा में व्यस्त हैं… क्षतिग्रस्त ताड़ीखेत पुल को लेकर करन माहरा ने धामी सरकार को घेरा, विश्वासघात का लगाया आरोप
- 18 साल बाद Bigg Boss 19 को होस्ट करेंगे Arshad Warsi, Akshay Kumar भी आएंगे नजर …
- मुंगेर में 16 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, 10वीं पास युवाओं को मिलेगा नौकरी का मौका