Rajasthan Politics: जयपुर में आयोजित बीजेपी की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला उस समय सुर्खियों में आ गई, जब प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल अचानक बीच में ही कार्यशाला छोड़कर निकल गए। दूसरे सत्र में उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंच साझा करना था, लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही वह नाराज होकर बाहर चले गए। इसके बाद मंच से उनकी कुर्सी हटा दी गई।

सूत्रों के मुताबिक, कार्यशाला में सांसदों, विधायकों और जिला पदाधिकारियों की कम संख्या को लेकर प्रभारी असंतुष्ट थे। दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में हुई इस बैठक में 14 में से सिर्फ 5 सांसद और 118 में से 72 विधायक पहुंचे। 35 प्रदेश पदाधिकारियों में भी सिर्फ 22 मौजूद रहे। प्रभारी ने मंच से ही चेतावनी दी थी कि अनुपस्थित रहने वालों को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा।
मंत्री बेढम ने मनाने की कोशिश की
जब प्रभारी बाहर निकले तो गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम दौड़कर उनके पीछे पहुंचे। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर करीब 5 मिनट तक उनसे बात की। हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी प्रभारी वापस नहीं लौटे। घटनाक्रम पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि उनका कार्यक्रम पहले से तय था और उद्घाटन सत्र के बाद निकलना ही था। उन्होंने यह भी बताया कि मंत्री जवाहर सिंह बेढम उनके साथ ही थे और उन्होंने रुकने का आग्रह किया था।
कड़ी नाराजगी जताई
सुबह के सत्र में ही प्रभारी ने कहा था कि सेवा पखवाड़े की तैयारियों को लेकर आयोजित इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में नेताओं की अनुपस्थिति गंभीर है। उन्होंने यहां तक कहा कि जो लोग पार्टी का काम नहीं करना चाहते, उनकी पार्टी में जगह नहीं होनी चाहिए। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को निर्देश दिए कि बिना बताए अनुपस्थित रहने वालों से लिखित में कारण पूछा जाए।
पढ़ें ये खबरें
- कवर्धा में गुप्ता समाज ने धूमधाम से मनाई महर्षि कश्यप जयंती, निकली भव्य शोभायात्रा
- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में MP CM डॉ. मोहन यादव की हुंकार, NDA प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता के समर्थन में की जनसभा
- बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का आखिरी वीडियो आया सामने, सर्जरी के दौरान गई जान, दोस्तों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप…
- तेज प्रताप ने भी तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई: परिवार संग मनाया जश्न, पत्नी राजश्री संग काटा केक, समर्थकों ने बुलडोजर पर मनाया सेलिब्रेशन
- निर्मम हत्या : कुएं से मिले दो मासूम भाई-बहन के शव, कपड़े से बंधा मिला मुंह… गांव में पसरा मातम
