Rajasthan News: अलवर में सरिस्का टाइगर रिजर्व के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (CTH) को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से यह काम लंबे समय से अटका हुआ था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के बाद यह काम दोबारा शुरू होगा।

शुक्रवार (12 सितंबर) को अलवर पहुंचे भूपेंद्र यादव ने कंपनी बाग में शहरवासियों के साथ मॉर्निंग वॉक की और जनता से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अलवर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। वहीं सरस डेयरी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता का हित सबसे अहम रहेगा।
भूपेंद्र यादव ने बताया कि भारत के कई शहर स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर आए हैं और अलवर ने भी तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहर के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए जाएंगे। इसी सिलसिले में शुक्रवार को यूआईटी अधिकारियों के साथ बैठक भी होगी।
बता दें कि सरिस्का टाइगर रिजर्व के सीमांकन में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सख्ती दिखाई थी। जस्टिस बीआर गवई की अगुवाई वाली बेंच ने राज्य सरकार से सवाल किया कि महज तीन दिन में पूरी फाइल कैसे क्लियर हो गई। कोर्ट ने यहां तक चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो मुख्य सचिव को तलब किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Breaking: 16 सितंबर से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकलेंगे तेजस्वी यादव, यात्रा का शेड्यूल जारी, जानें कहां से होगी शुरुआत
- CG News : जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी, चार शातिर ठग गिरफ्तार
- पत्नी और उसके प्रेमी को एक कर दो… पति ने थाने में दिया आदेवन, कहा- UP के युवक से है अवैध संबंध, मेरे काम पर जाने के बाद घर आ जाता है…
- Health Insurance GST Exemption 2025: प्रीमियम भरने में मत करें देरी! GST छूट के चक्कर में हेल्थ इंश्योरेंस धारकों को हो सकता है बड़ा नुकसान
- Asia Cup 2025: दुबई में पाकिस्तानी टीम की फजीहत होना तय? ये रही सबसे बड़ी वजह