कुंदन कुमार/पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि पार्टी के नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने सत्ता में रहते हुए अल्पसंख्यक समाज विशेषकर मुस्लिम समुदाय को न केवल भागीदारी दी बल्कि उन्हें हक और अधिकार भी दिलाने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सांप्रदायिक नीतियों का आरजेडी ने हमेशा खुलकर विरोध किया है। एजाज अहमद ने कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने हर तरह की मुश्किलों के बावजूद भाजपा की विचारधारा के सामने कभी घुटने नहीं टेके। उन्होंने कहा आरजेडी नेताओं ने न केवल भाजपा का विरोध किया बल्कि उसके खिलाफ सड़कों पर उतर कर लड़ाई भी लड़ी।

AIMIM पर साधा निशाना ढोल पीटकर कर रहे हैं समझौते की बात

प्रवक्ता ने AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो लोग ढोल पीटकर समझौते की बातें कर रहे हैं वे खुद अल्पसंख्यकों को अपने संगठन में बराबरी की भागीदारी नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का डर है कि अल्पसंख्यक नेतृत्व उन्हें चुनौती न दे दें।

हैदराबाद से बाहर नहीं निकल पा रही AIMIM

एजाज अहमद ने कहा कि AIMIM हैदराबाद की आठ सीटों से आगे नहीं बढ़ पा रही है, लेकिन वह पूरे देश में सेक्युलर ताकतों को कमजोर करने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने AIMIM पर भावनात्मक नारों के सहारे राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की जनता खासकर मुस्लिम समाज इस तरह की राजनीति से हमेशा दूर रहा है।

बिहार के मुसलमान हमेशा लालू के साथ

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के मुसलमानों ने हमेशा लालू प्रसाद जैसे नेताओं का साथ दिया है, जिन्होंने सांप्रदायिक ताकतों से टकराने में कभी हिचक नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ रोजगार और विकास की राजनीति को मजबूती दी और नफरत की राजनीति को पीछे धकेला।