कुंदन कुमार/पटना। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस और राजद पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया कि इन दोनों दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता जी के खिलाफ अपमानजनक अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस द्वारा एक AI जनरेटेड वीडियो के जरिए पीएम और उनकी पूज्य माता का अपमान किया गया है, जो घोर निंदनीय है। नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जैसे ठान लिया है कि वे मर्यादा और शालीनता की राजनीति नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस और राजद का घमंड अब चरम पर है, लेकिन बिहार की जनता ने पहले भी उन्हें सुधारा है और अब फिर से जवाब देने को तैयार है।

घुसपैठियों बचाओ यात्रा से शुरू हुआ था अपमान का सिलसिला

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पहले घुसपैठियों बचाओ यात्रा के दौरान कांग्रेस-राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अब AI वीडियो के माध्यम से दोबारा वही हरकत दोहराई गई है। उन्होंने इसे बिहार के 14 करोड़ लोगों का अपमान बताया।

बिहारियों का अपमान करने का आरोप

नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर तेजस्वी में बिहार और बिहारियों के सम्मान की थोड़ी भी चिंता होती तो वे केरल कांग्रेस द्वारा बिहारियों को गाली देने के मामले पर गठबंधन तोड़ देते। लेकिन ऐसा न करके उन्होंने दिखा दिया कि उन्हें सिर्फ सत्ता की चिंता है न कि राज्य की गरिमा की।

गाली-गलौज और परिवारवाद तेजस्वी के संस्कार में है

राय ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के संस्कार में गाली-गलौज परिवारवाद और गुंडाराज है जबकि एनडीए के संस्कार में विकास सुशासन और सबका साथ-सबका विकास है। उन्होंने दो टूक कहा बिहार का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनता इसका करारा जवाब देगी।