बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में छात्र को बीच सड़क पर मारपीट करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। यहां उत्कृष्ट विद्यालय पटेरा में पदस्थ शिक्षक नवेंद्र कुमार अठया पर जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने तत्काल कार्रवाई की है। शिक्षक नवेंद्र कुमार अठया पर एक छात्र बृजलाल पाल के साथ बीच सड़क पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद छात्र की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने सख्त रुख अपनाते हुए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
READ MORE: कार से बाइक टकराने को लेकर विवाद: तीन युवकों ने 6 लोगों पर फेंका एसिड, अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार, छात्र बृजलाल पाल ने बताया कि शिक्षक ने स्कूल के बाहर सड़क पर उसकी पिटाई की, जो पूरी तरह से अनुचित और हिंसक व्यवहार था। वायरल वीडियो में मारपीट की घटना साफ नजर आ रही है, जिसने पूरे जिले में आक्रोश पैदा कर दिया।
READ MORE: कबर बिज्जू ने किसान पर किया हमलाः पेड़ से कूदकर घर में घुसा, किसान के पैर को काटा, वन अमले ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
जिला शिक्षा अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और ऐसी घटनाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। शिक्षक अठया पर यह कार्रवाई छात्र की लिखित शिकायत और वीडियो सबूतों के आधार पर की गई है। अब विभागीय जांच भी शुरू हो गई है, और आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें