सोहराब आलम/मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जहां महागठबंधन अभी तक सीट शेयरिंग की उलझनों में उलझा हुआ है वहीं एनडीए ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मोतिहारी में एक कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भाजपा विधायक प्रमोद कुमार को एनडीए प्रत्याशी घोषित किया और जनता से उन्हें जिताने की अपील की।
महागठबंधन को अब तक तय नहीं हुआ दूल्हा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मंगल पांडेय ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा अब तक तय नहीं हुआ है कि उनके गठबंधन का दूल्हा कौन होगा। सीटों का बंटवारा तो दूर की बात है।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री की मां को लेकर जो AI वीडियो जारी किया गया है वह बेहद निंदनीय है और देश की जनता कांग्रेस की करतूत को समझ चुकी है।
प्रमोद कुमार को फिर से जिताने की अपील
मंच से उन्होंने मोतिहारी के वर्तमान विधायक प्रमोद कुमार को भाजपा का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया और जनता से उन्हें एक बार फिर से जीताने की अपील की। मंगल पांडेय ने कहा कि एनडीए विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी न कि झूठे वादों पर।
मोतिहारी में महागठबंधन का खाता नहीं खुलेगा
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री और मोतिहारी से सांसद राधामोहन सिंह ने तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा मेरे लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के दो बड़े नेता मोतिहारी में डेरा डाले हुए थे। उन्होंने कहा था कि अगर राधामोहन सिंह जीत गया तो विधानसभा में उनका खाता नहीं खुलेगा। अब हम जीत चुके हैं और यकीन मानिए इस जिले में महागठबंधन का खाता नहीं खुलेगा और कोई अपराधी भी नहीं जीतेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें