विकास कुमार / सहरसा। जिले सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार की गाड़ी को बीच रास्ते में रोक लिया। घटना उस समय हुई जब मंत्री श्री कुमार एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन से लौट रहे थे। प्रदर्शनकारी सफाईकर्मियों ने मंत्री श्रवण कुमार की चलती गाड़ी के आगे सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। यह पूरा घटनाक्रम हाई स्कूल मैदान के पास हुआ जहां मंत्री सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, बड़ी मुश्किल से निकाला गया काफिला
हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस बल को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भारी भीड़ के बीच किसी भी अनहोनी को टालने के लिए सुरक्षा बलों ने सतर्कता बरती और अंततः मंत्री का काफिला सुरक्षित निकाल लिया गया।
क्या है सफाईकर्मियों की मांग?
प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों का कहना था कि कई महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके सामने जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जल्द वेतन भुगतान की मांग की। उनका कहना था कि जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिलेगा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
जनता के गुस्से से टकराई सत्ता की गाड़ी
यह घटना बिहार में स्थानीय स्तर पर प्रशासन की अनदेखी और जनता की नाराजगी को उजागर करती है। एक ओर सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है वहीं दूसरी ओर सफाई जैसे मूलभूत कार्यों में लगे कर्मियों को वेतन तक नहीं मिल पा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें